पांच वारंटियों को किया गिरफ्तार

नगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 6, 2025 8:12 PM
an image

अररिया. नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को पूर्व कांडों में वांछित 05 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि पांचों आरोपित पूर्व के कांड में वांछित थे. इसमें उत्पाद व मद्यनिषेध के आरोपित में रामपुर कोदरकट्टी पंचायत निवासी शंकर सहनी पिता विद्यानंद सहनी व दियागंज वार्ड संख्या 08 निवासी मंजर आलम पिता स्व लतीफ, ढकिया वार्ड संख्या 11 निवासी शंभू विश्वास पिता सुंदरलाल विश्वास व अररिया के शास्त्री नगर वार्ड संख्या 16 निवासी शेखर कुमार पिता अमरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं नगर थाना क्षेत्र अररिया के ककोड़वा वार्ड संख्या 29 निवासी राशिद अनवर पिता मो अनवर को भी गिरफ्तार किया गया है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पांचों गिरफ्तार वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version