फारबिसगंज. सावन की अंतिम सोमवारी पर फारबिसगंज का वातावरण पूरी तरह शिवमय हो गया. शहर के प्रमुख शिवालयों बड़ा शिवालय, पंचमुखी शिव मंदिर, नागेश्वर महादेव मंदिर सहित कई अन्य शिव मंदिरों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. शिवभक्तों की आस्था व भक्ति से पूरा नगर भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा. भक्तों ने सुबह ब्रह्ममुहूर्त में स्नान कर पूजा-पाठ की तैयारी शुरू की. शिवालयों में जल, दूध, दही, घी, मक्खन, शहद, गंगाजल, आक, धतूरा, बेलपत्र, भांग और पुष्प आदि से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया. कई मंदिरों में विशेष रूप से रुद्राभिषेक व श्रृंगार पूजा का आयोजन हुआ. जिसमें स्थानीय पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा संपन्न कराई गयी.
संबंधित खबर
और खबरें