फारबिसगंज. फारबिसगंज में आगामी 24 अगस्त को शहर में निकलने वाली ऐतिहासिक महावीर झंडा शोभायात्रा की सफलता को लेकर शहर राजेंद्र चौक स्थित सांवलिया कुंज महावीर ठाकुरबाड़ी में रविवार को मंदिर के पदेन अध्यक्ष सह एसडीओ रंजीत कुमार रंजन की मौजूदगी में बैठक की गयी. बैठक में शहर के गणमान्य लोगों के साथ कई अखाड़ा के सदस्य भी शामिल हुए. एसडीओ ने बैठक में मौजूद लोगों से शोभायात्रा संचालन समिति का गठन करते हुए उसकी सूची समर्पित करने का निर्देश दिया. शोभायात्रा में 60 अखाड़ा शामिल होते हैं जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहते हैं. जुलूस को नियंत्रित करने के लिए अखाड़ा के अनुसार संचालन समिति बनाने पर चर्चा की. वहीं अखाड़ा के पहचान के लिए अखाड़ा के नाम का बैनर लगाने की बात कही गयी. साथ ही वॉलिंटियर की पहचान के लिए सभी को एक अलग प्रकार का पट्टा लगाने पर चर्चा की गयी. बैठक में मौजूद मूलचंद गोलछा, प्रो गणेश ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद उर्फ ननकी यादव, अशोक फुलसरिया, सच्चिदानंद मेहता, अनूप जायसवाल, प्रदीप देव, रजत रंजन, शंभू प्रसाद साह, ज्योति भगत, बीरेंद्र प्रसाद मिंटू, प्रेम केशरी, आदर्श गोयल, मनोज पांडे, बिमल सिंह, प्रताप नारायण मंडल, मनोज सोनी, अंशु कनोजिया, शालिग्राम गुप्ता, हजारी लाल गुप्ता, सुबोध मोहन ठाकुर, राम बाबू, आयुष कुमार सहित अन्य ने एसडीओ को ध्यान आकृष्ट कराते हुए शोभायात्रा से पहले सड़क के किनारे मौजूद अतिक्रमण को हटाने की मांग की. जिस पर एसडीओ ने कहा प्रशासन उसको देखेगी. बैठक में पूनम पांडिया, अंजनी मिश्रा, राजा दास, मोहन कुमार, अशोक त्यागी, मोहन दास मथुरा जी, श्वेताभ मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.19
संबंधित खबर
और खबरें