52-प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार सरकार के नगर विकास व आवास विभाग नगर परिषद फारबिसगंज के योजना के अंतर्गत 05 लाख 73 हजार 776 रुपया की लागत से नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 में निर्माण होने वाले पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला निर्माण कार्य का नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने शिलान्यास किया. इस मौके पर नप की मुख्य उप पार्षद नूतन भारती, नगर पार्षद रीता देवी मौजूद थी. बताया जाता है कि उक्त सड़क व नाला का निर्माण वार्ड संख्या 24 में वासुदेव झा के घर से विनोद चौधरी के घर तक होना है. सड़क व नाला निर्माण कार्य के शिलान्यास के मौके पर मुख्य रूप से अरुण निराला, नगर पार्षद उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव, संवेदक मो मुमताज के अलावा स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे.
सुरक्षा को लेकर बैंकों में चलाया गया जांच अभियान
53- अररिया. एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर सोमवार को जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित बैंक, अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों की जांच स्थानीय पुलिस ने की. साथ ही वाहन जांच अभियान भी चलाया. जिला पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बैंकिंग प्रतिष्ठानों में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए बैंकों में जाकर सुरक्षा का जायजा लेते हुए जांच की गयी. बैंक परिसर के अंदर व बाहर संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है. पुलिस ने शाखा प्रबंधकों से सुरक्षा को लेकर जानकारी ली. इस दौरान बड़े निकासी से पूर्व इसकी सूचना पुलिस को देने का निर्देश दिया गया. ताकि सुरक्षा के अन्य इंतजाम स्थानीय पुलिस द्वारा किये जा सके. वहीं शाखा प्रबंधक से शाखा की सुरक्षा को लेकर अहम जानकारी ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .