फारबिसगंज. दधीचि देहदान समिति व तेरापंथ युवक परिषद की सक्रियता व सौजन्य से महज जुलाई माह में फारबिसगंज में चार नेत्रदान हुआ. जन्मांध सहित अंधों को रोशनी प्रदान करने की कवायद मेंं लगी दोनों संस्थानों के प्रयास से फारबिसगंज जैसे शहर में कुल 19 नेत्रदान सफलतापूर्वक हुआ है. जुलाई माह में नेत्रदान करने वाले चार नेत्रदानी परिवार के सदस्यों को दधीचि देहदान समिति व तेरापंथ युवक परिषद ने उनके घर जाकर सम्मानित किया. उपरोक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल व परिषद के अध्यक्ष आशीष गोलछा ने दी. संस्था से जुड़े सदस्यों ने बताया कि स्वर्गीय किशन लाल भंसाली के पुत्र मनोज भंसाली, स्व मोती लाल बैद के पुत्र प्रदीप बैद, स्व उमेश प्रसाद विश्वास के पुत्र विपुल विश्वास व स्व गिन्नी देवी धनावत के पुत्र हरि धनावत के साथ परिवार के सदस्यों व महिलाओं को शॉल, दुपट्टा व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. सम्मान पत्र का वाचन विनोद सरावगी, पूनम पांडिया, पंकज नाहटा व इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने किया. यही नहीं इस दौरान नेत्रदान के पुनीत कार्य के मद्देनजर विनोद व मनोज धनावत की वयोवृद्ध माता गोदावरी देवी धनावत ने अपने मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लेते संकल्प पत्र भरा. इस अवसर पर संरक्षक बछराज राखेचा, मांगी लाल गोलछा, भरत लाल वियोगी, अग्रवाल महा सभा के संरक्षक निर्मल भूपाल, राजकुमार लड्डा, प्रोफेसर दिलीप अग्रवाल सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें