सड़क हादसे में चार लोग घायल

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 7, 2025 8:42 PM
feature

नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के राजगंज धर्मकांटा के समीप शुक्रवार शाम तेज रफ्तार टाटा हैरियर सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकरायी. इससे वाहन पर सवार महिला सहित अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीण व नरपतगंज थाना पुलिस की मदद से वाहन में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी नरपतगंज में भर्ती कराय गया. घायलों में महुआ निवासी आनंद शाह, अमृता शाह ,इगु साह व आनंद शाह शामिल हैं. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया गया कि पीड़ित परिवार मझुआ से सिलीगुड़ी जा रहे थे. ————- समाजसेवी के निधन से शोक कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय वार्ड संख्या 05 निवासी 70 वर्षीय समाजसेवी किशोर प्रसाद साह का शनिवार की दोपहर असामयिक निधन हो गया. इससे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने बताया कि वे बीते कुछ दिनों से बीमार थे. शनिवार को अचानक तबियत खराब होने के बाद जब तक उन्हें इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले जाया जाता तब उनका निधन हो गया. समाजसेवी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख रानी देवी, जिप सदस्य रघुनाथ सिंह, जिप प्रतिनिधि अजीत झा, समाजसेवी भूपेंद्र नारायण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह, पंसस प्रतिनिधि डायमंड वर्मा, सुभाष साह, प्रेम प्रकाश सिंह, श्रवण सिंह, जितेंद्र साह, पूर्व मुखिया मो मुश्ताक अली, प्रणव गुप्ता, मो जमीलुर्रहमान, अंबिका शरण राय, पंकज कुमार राय, जितेंद्र गोस्वामी, इंद्रानंद सिंह, रामनाथ गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामवेणी गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, मो वारिश, सरपंच प्रतिनिधि गणेश मंडल समेत सहित अन्य लोग शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version