भरगामा. पंचायत उपचुनाव को लेकर भरगामा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में भरगामा पुलिस ने चार फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित में दुखी यादव पिता धनेश्वर यादव, प्रमोद यादव पिता- शिवनारायण यादव, पप्पू यादव पिता शिवनारायण यादव व दिनेश यादव पिता योगेश्वर यादव शामिल हैं. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस सक्रिय है. इसके साथ ही पुराने लंबित मामलों के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही है. ताकि क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनी रहे. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में फरार चल रहे अन्य वारंटियों में हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चारों वारंटियों को पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें