भविष्य युवा नेता बूट कैंप का हुआ शुभारंभ

युवाओं को दी राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने की प्रेरणा

By PRAPHULL BHARTI | July 17, 2025 6:56 PM
an image

फारबिसगंज. भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की अररिया इकाई मेरा युवा भारत द्वारा गुरुवार को स्थानीय जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में तीन दिवसीय भविष्य युवा नेता बूट कैंप प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के स्थानीय विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी व जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी, डायट के प्राचार्य आफताब आलम, चयन समिति सदस्य प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक श्री केसरी ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने की प्रेरणा दी. वहीं चयन समिति सदस्य प्रवीण कुमार ने कहा कि आजादी 100 वीं वर्षगांठ वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने को मद्देनजर रखते हुए युवाओं में नेतृत्व क्षमता के विकास जरूरी है. हार्टफुलनेस की ओर से आये प्रशिक्षक विनोद आग्रहरि, शरद झावर व सिमरन द्वारा युवाओं को हार्टफुलनेस रिलेशनशिप, हृदय-मन-शरीर के सामंजस्य, भावनात्मक विकास व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक विषयों पर विस्तार से जानकारी दी. मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये 35 युवा प्रतिभागी मौजूद थे. तीन दिवसीय यह कार्यक्रम 19 जुलाई तक चलेगा. जिसमें युवाओं को विभिन्न सामाजिक, तकनीकी व नेतृत्व से संबंधित कार्यशालाओं से होकर गुजरना होगा.5

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version