अररिया. बैरगाछी थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष जूली सिंह के नेतृत्व में एक कार से यूपी व हरियाणा निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. 51.4 किलोग्राम गांजा व अन्य सामान के साथ उनको खदेड़ कर गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. इसको लेकर एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाये गये विशेष समकालीन अभियान के क्रम में बैरगाछी थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इस क्रम में एक सफेद रंग की कार को संदेह के आधार पर एनएच 327 इ पर खदेड़ कर पकड़ा गया. जब स्थानीय पुलिस ने कार की विधिवत तलाशी ली, तो कार के भीतर से 19 पैकेट में कुल 51.4 किलोग्राम गांजा, 03 मोबाइल व 20 हजार रुपये समेत अन्य सामान व कागजात बरामद हुआ. इसके बाद बरामद मादक पदार्थ व कार संख्या डीएल 4 सीएनसी 5739 को विधिवत जब्त करते हुए दो गांजा तस्करों हरियाणा के सोनीपत अंतर्गत वाल्मिकी बस्ती लाल दरवाजा निवासी राजीव कुमार (42) पिता सुरेश कुमार व यूपी के बाराबंकी जिला व थाना अंतर्गत हौजपुर मजरे अमहदा निवासी इंद्र कुमारी (33) पति स्व कृष्ण कन्हैया को गिरफ्तार किया गया है. एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार दोनों तस्करों के बैकवर्ड व फॉरवार्ड लिंक को खंगाला जा रहा है. इसको लेकर बैरागाछी थाना में कांड संख्या 67/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इधर इस बरामदगी को लेकर बैरगाछी थानाध्यक्ष जूली सिंह की कार्य कुशलता स्थानीय आमजनों में चर्चा का विषय बना हुआ है. उनकी कार्यशैली को काफी सराहा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें