कुर्साकांटा. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों में आशा के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर शुक्रवार को ग्राम पंचायत हरिरा व लक्ष्मीपुर में आमसभा की गयी. बीसीएम संदीप कुमार मंडल ने बताया कि हरिरा पंचायत के कबीर कुटी बधुआ में तो लक्ष्मीपुर पंचायत के सामुदायिक भवन में आम सभा हुई. आमसभा की अध्यक्षता मुखिया हरिरा जयकृष्ण सिंह व लक्ष्मीपुर मुखिया मंचित दास ने की. इस दौरान हरिरा के वार्ड संख्या 08 के रिक्त आशा के रिक्त पद के लिए पांच आवेदन प्राप्त हुए तो लक्ष्मीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 03 में रिक्त पद के लिए तीन आवेदन प्राप्त हुए. बीसीएम ने बताया कि प्राप्त आवेदन में से निर्देशित मानक का पालन करते हुए संबंधित मुखिया प्राप्त आवेदन में से एक को स्वीकृत कर कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे. आम सभा में पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद, डीसीएम सौरभ कुमार झा, पीएम जेएवाई के आईटी प्रबंधक मिथुन कुमार समेत अभ्यर्थी व ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें