परिजनों ने आत्महत्या करने की कही बात 8-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के रामघाट पंचायत के वार्ड संख्या 12 में रविवार को 18 वर्षीय युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. हालांकि मौत के मामले में परिजनों ने घर के समीप वृक्ष में फंदा से झुलसकर आत्महत्या करने की बात कही. वहीं सूचना पर पहुंची नरपतगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. बताया जा रहा है कि अचानक युवती रविवार को घर के समीप वृक्ष में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. हालांकि आत्महत्या किस कारणों से और क्यों की है इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है. परिजनों ने बताया कि युवती ने नशे के लत के कारण आत्महत्या की है. हालांकि अचानक इस तरह युवती की आत्महत्या के कारण गांव के लोग तरह-तरह के बातें कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है, मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें