-1-प्रतिनिधि, अररिया राज्य के सरकारी स्कूल व मदरसा में ग्रीष्मावकाश की अवधि में भी बच्चों किशोर किशोरियों की आयरन फोलिक एसिड गोली उपलब्ध कराने के लिए निदेशन एमडीएम बिहार ने सभी डीपीओ मध्याह्न भोजन को पत्र निर्गत कर इसे सुनिश्चित करने को कहा है. पत्र के आलोक में डीपीओ एमडीएम रोहित कुमार चौरसिया ने अररिया जिला के सभी आच्छादित स्कूल व मदरसा के प्रधानाध्यापक को पत्र के माध्यम से ये सुनिश्चित करने को कहा है कि सप्ताह के एक दिन बुधवार को बच्चों को मध्याह्न भोजन करने के बाद आयरन फोलिक एसिड गोली का सेवन कराया जाता है. लेकिन चूंकि अब दो जून से स्कूलों में गर्मी छुट्टी हो रही ऐसे में गोली सेवन का चक्र न टूटे इसके लिए सभी प्रधानाध्यापक स्कूल बंद की स्थिति में सप्ताह के गणना दिवस पर बच्चों को हर हाल में ये गोली मिलनी चाहिये ताकि वो इसका सेवन कर चक्र टूटने नहीं दें. इसके लिए इस कार्य के नोडल शिक्षक ये सुनिश्चित करें कि बच्चों को ये गोली छुट्टी से पहले हर हाल में उपलब्ध कराकर उनका सही तरीके से मार्गदर्शन कर दें. जैसा कि मालूम है वर्ग एक से पांच तक के बच्चों को गुलाबी व वर्ग छह से बारह तक के बच्चों को नीली गोली वर्ग के हिसाब से सप्ताह में एक दिन बुधवार को सेवन करना पड़ता है. सप्ताह के अनुसार उन्हें गोली उपलब्ध करा दिया जाये ताकि सेवन चक्र नहीं टूटे साथ ये भी बताया जाये कि गोली का सेवन दो पहर के भोजन के बाद ही करेंगे. डीपीओ श्री चौरसिया ने कहा कि हर हाल में सभी प्रधानाध्यापक इसे अपने अपने स्कूलों और मदरसा में सुनिश्चित करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें