फारबिसगंज. मेरा युवा भारत, अररिया द्वारा आयोजित तीन दिवसीय यूथ लीडर बूटकैंप प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ सुग्रीव दास व फारबिसगंज डायट कॉलेज के प्राचार्य डॉ आफताब आलम, माय भारत के चयन समिति के सदस्य प्रवीण कुमार, जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी, प्रशिक्षक नोद अग्रहरि, सिमरन राज ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. डॉ दास ने युवाओं को प्रशिक्षण से प्राप्त योग व मेडिटेशन को जीवन में अपनाने व व्यक्तित्व निर्माण के लिये स्वयं निरंतर प्रयास करने पर बल दिया व राष्ट्र निर्माण में आगे आकर योगदान करने का आह्वान किया. जबकि जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी ने बताया कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिये युवाओं को संगठित रूप से कार्य करने की जरूरत है. वहीं मेरा युवा भारत के चयन समिति सदस्य प्रवीण जी ने बताया कि युवा नेतृत्व का अर्थ है, युवाओं को संगठित करना, प्रेरित करना व उन्हें सामाजिक,आर्थिक व राजनीतिक विकास में सक्रिय रूप से शामिल करना. कार्यक्रम के तहत आयोजित युवा संसद के दो सराहनीय वक्ता मनीष जी, सुमित सिंह को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन स्वंयसेवक अजित रंजन ने किया. इस मौके पर मुख्य रूप से विकास कुमार मंडल, सिंटू, मनीष, पप्पू, अंजेश, उज्जवल, सत्यम, अनिकेत, अंजेश, धीरज, आनंद मोहन सहित सभी प्रशिक्षणार्थी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें