-8- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र के सिरसिया कला वार्ड संख्या 03 निवासी व जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष मो असलम सिद्दीकी के पिता हाजी मो सगीर का निधन शुक्रवार की अहले सुबह हो गया. वे 85 वर्ष के थे. लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनके निधन की खबर मिलते ही गांव व आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गयी. हाजी सगीर एक धार्मिक व समाजसेवी व्यक्तित्व के धनी थे. वे अपने पीछे पांच पुत्रों सहित एक भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके निधन से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव में गहरा शोक व्याप्त है. वे समाज में अपने सौम्य व्यवहार, सज्जनता व सेवा-भावना के लिए विशेष रूप से जाने जाते थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के सदस्य, समाजसेवी व ग्रामीण उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान जिप सदस्य सत्यनारायण यादव, प्रवक्ता संजय मिश्रा, प्राणेश कुमार मंडल, मीडिया सेल संयोजक दीपक मंडल, प्रिया श्रीवास्तव, 20 सूत्रीय कार्यक्रम सदस्य नौरेज आलम सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की व परिजनों को ढांढस बंधाया. जुमा की नमाज के बाद दोपहर 2 बजे स्थानीय कब्रिस्तान में उन्हें नम आंखों के साथ सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें