गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

खान-पान सहित सुरक्षित प्रसव के दिये टिप्स

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 9, 2025 9:07 PM
an image

-15- प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना के तहत शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. उक्त योजना के तहत अस्पताल के एएनसी कक्ष में स्वास्थ्य जांच कराने के लिए आने वाली गर्भवती माताओं का जहां एएनसी कक्ष में ड्यूटी पर तैनात जीएनएम व एएनएम के द्वारा ब्लड प्रेशर, वजन, शरीर में रक्त की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक व महत्वपूर्ण जांच किया गया. वहीं अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों क्रमशः डॉ रोहित कुमार सहित अन्य चिकित्सकों के द्वारा अस्पताल में जांच कराने के लिए आने वाली गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य जांच कर उसे उचित चिकित्सीय परामर्श दिया गया. चिकित्सीय परामर्श के बाद गर्भवती माताओं को अस्पताल के द्वारा आयरन, केल्शियम आदि का दवा भी उपलब्ध करायी गयी. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक विशेष शिविर में चिकित्सकों ने कुल 55 गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सीय परामर्श दिवा व दवा वितरण किया. इस मौके पर शिविर के सफल संचालन में अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार, अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय रूप से लगे दिखे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version