नेपाल से आने वाले हर व्यक्ति के पहचान पत्रों की हो रही है जांच, पूछताछ के बाद ही प्रवेश की इजाजत
विगत 22 अप्रैल को आतंकवादीयों द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की हत्या के बाद की उपजी परिस्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने नेपाल से भारत में घुसपैठ की संभावनाओं के मद्देनजर इंडो-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट पर रखा है. कुर्साकांटा व सिकटी स्थित अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सहित कई प्रवेश बिंदुओं पर एसएसबी ने कड़ी जांच व्यवस्था लागू की है. प्रत्येक व्यक्ति की पहचान पत्र से जांच की जा रही है. नेपाल के रास्ते होने वाली घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाये गये हैं. इसके तहत अब नेपाल से भारत में प्रवेश करने वालों को पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. अब भारत में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की पहचान की जांच की जा रही है. सीता पर डॉग स्क्वॉड, स्कैनर बैगेज सिस्टम तैनात किये गये हैं. इतना हीं नहीं एसएसबी की सिविल विंग सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है.कहते हैं कमाडेंट
——————————सीमा पर इंटेलिजेंस विंग सक्रियअररिया. एसएसबी के वरीय अधिकारियों की माने तो नेपाल के रास्ते आतंकी भारत में प्रवेश कर सकते हैं. इसको लेकर बॉर्डर पर सख्ती जरूरी है. जांच के लिए डॉग स्क्वॉड व मेटल डिटेक्टर की भी सहायता ली जा रही है. एसएसबी 52 वीं बटालियन की हर चौकियों पर जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. एसएसबी 52 वीं बटालियन के द्वितीय सेनानायक पीएन सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से सीमा पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. .डीएम-एसपी ने किया भारत नेपाल सीमा का निरीक्षण
———
नेपाल ने सीमा सीमा क्षेत्र में घोषित किया हाई अलर्ट
भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) ने सीमा क्षेत्र में हाई अलर्ट लागू कर दिया है. दोनों देशों के बीच तनाव का फायदा उठाकर नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र से अवैध घुसपैठ को रोकने के लिये एपीएफ सतर्क हो गयी है. एपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सहयोग व समन्वय से सीमा पर संयुक्त गश्त व सूचना आदान-प्रदान तेज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि एक सीमा चौकी से दूसरी सीमा चौकी तक 24 घंटे गश्त की जा रही है. उन्होंने कहा कि संभावित जोखिम वाले स्थानों पर भी निगरानी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है