गृह रक्षा वाहिनी की दक्षता जांच परीक्षा के 24 मई से

स्टेडियम व आस-पास जारी रहेगी निषेधाज्ञा

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 21, 2025 8:53 PM
feature

प्रतिनियुक्त गृहरक्षकों को ही होगी प्रवेश की अनुमति, साफ-सुथरे तरीके से संपन्न होगी परीक्षा 40-प्रतिनिधि, अररिया अररिया कॉलेज स्टेडियम परिसर में डीएम अनिल कुमार व एसपी अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी व कर्मियों की संयुक्त बैठक की गयी. जिसमें होमगार्ड बहाली में स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का हरेक बिंदु से अवलोकन किया. बैठक में डीएम अनिल कुमार ने बताया कि महानिदेशक सह महासमादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, पटना के विज्ञापन संख्या 01/2025 के आलोक में गृह रक्षा वाहिनी, अररिया में स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के कार्यक्रम की तिथि 24 मई से 04 जून तक निर्धारित है. शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के लिए कुल 11 हजार 102 आवेदन प्राप्त हुये हैं. जिसमें 01 हजार 931 महिला व 09 हजार 171 पुरुष आवेदक शामिल हैं. बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों के लिये 24 मई, 26 मई, 27 मई, 28 मई, 29 मई, 30 मई, 31 मई व 02 जून 2025 को शारीरिक दक्षता जहां परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. जबकि महिला अभ्यार्थियों के लिए 03 जून से 04 जून 2025 को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. बताया गया कि प्रथम दिन 700 अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके बाद प्रत्येक निर्धारित दिवस को 1400 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में भाग लेंगे. गृह रक्षा वाहिनी का मुख्य कार्यालय स्टेडियम परिसर में होने से वहां प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों के अतिरिक्त अन्य कोई गृह रक्षक या गृह रक्षक के स्वयं सेवी संघ के सदस्य को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. स्टेडियम व आस-पास जारी रहेगी निषेधाज्ञा सदर एसडीओ अनिकेत कुमार को अररिया कॉलेज स्टेडियम के आसपास भामासुसं की धारा 163 के अंतर्गत निषेधज्ञा करने व विधि व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. शारीरिक दक्षता जांच के सफल संचालन के लिए स्टेडियम के मंच पर एक नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत रहेगा. शारीरिक दक्षता जांच के आयोजन के संपूर्ण वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर व डीएसपी मुख्यालय फखरे आलम रहेंगे. वरीय प्रभारी के सहयोग के लिए जिला परिवहन पदाधिकारीसुशील कुमार व उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी मौजूद रहेंगी.डीएम अनिल कुमार व एसपी अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से अपील की है. उन्होंने कहा है कि शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के दौरान अफवाह पर ध्यान नहीं दें. असामाजिक तत्व द्वारा फैलाये गये किसी भी तरह की अफवाह पर वे बक्शे नहीं जायेगे. जिला व पुलिस प्रशासन दक्षता परीक्षा को शुद्धता के माप के साथ समापन कराने के लिए पूरी तरह से तत्पर व सक्षम है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version