पति पर पत्नी की पीट पीटकर हत्या का आरोप

घटना के बाद से ससुराल वाले फरार

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 12, 2025 7:22 PM
an image

जोगबनी. जोगबनी थाना क्षेत्र के आमगाछी के ऋषिदेव टोला में 26 वर्षीय ममता देवी की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि पति ने मारपीट कर हत्या की हो. गांव के लोगों ने ममता के मायके वालों को सूचना दी. सूचना मिलते ही मां, भाई व अन्य परिजन आमगाछी पहुंचे. उन्होंने देखा की ममता घर में मृत पड़ी थी. नाक से सफेद पानी निकल रहा था. ससुराल का कोई सदस्य घर में नहीं था सभी फरार थे. परिजनों ने जोगबनी थाना को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. मृतका के भाई छेदी ऋषिदेव ने पति अरुण ऋषिदेव, ससुर व देवर के खिलाफ थाना में आवेदन दिया. वहीं थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया ममता को पत्थरशीला से दबाकर मारा गया लगता है. छाती, गला व अन्य हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. मालूम हो कि ममता की शादी दो साल पहले अरुण ऋषिदेव से हुई थी. वह ससुराल में खुश थी. शुक्रवार रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. ममता की मां जगिया देवी ने बताया कि गांव वालों ने उन्हें सूचना दी. ममता की यह दूसरी शादी थी. उसका मायका नेपाल के मोरंग जिले के जहदा वार्ड संख्या 05 में है. शादी जोगबनी थाना क्षेत्र के आमगाछी में हुई थी.13

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version