परवाहा. रानीगंज मुख्यालय स्थित कलावती डिग्री कॉलेज रानीगंज परीक्षा केंद्र पर गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में इग्नू की सत्रांत परीक्षा प्रारंभ हुई है. परीक्षा में लगभग दो हजार परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना है. यह परीक्षा 12 जून से 19 जुलाई तक संचालित होगी. कलावती महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दयानंद राउत व इग्नू स्टडी केंद्र के केंद्राधीक्षक प्रो मोहित लाल जायसवाल के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर हीं परीक्षार्थियों का गहन जांच किया जाता है. परीक्षा कैंपस में वाहन, बैग, स्मार्ट वाच मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध है. जिला पदाधिकारी अररिया के द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न करवाने को लेकर मजिस्ट्रेट में रूप में राजेश कुमार व पुलिस पदाधिकारी गौरीशंकर यादव सहित सशस्त्र बल को प्रतिनियुक्त किया गया है . परीक्षा में वीक्षक के रूप में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ.सुबोध मंडल, प्रो. ज्ञानेश कुमार झा, मुजीब, एकरामुल हक आदि नियुक्त किए गए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें