अररिया. सदर अस्पताल परिसर में संचालित मातृ-शिशु अस्पताल का मंगलवार को जिलाधिकारी अनिल कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में वे अस्पताल के प्रसव वार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. इस क्रम में प्रसूताओं के बीच जच्चा-बच्चा किट भी वितरित किया. अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने के साथ-साथ बेहतर चिकित्सकीय माहौल के निर्माण को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये. गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों में प्रसव के उपरांत प्रसूताओं के बीच जच्चा-बच्चा किट के वितरण की योजना शुरू की गयी है. इसके तहत प्रसव के बाद जब महिलाओं को अस्पताल से घर भेजा जाता है. उस समय महिलाओं को यह किट दिया जाना है. किट में जच्चा-बच्चा के लिए आवश्यक पोषक सामग्री के साथ-साथ दवा, जच्चा-बच्चा के देखभाल से संबंधी जानकारी से जुड़ी सामग्री रहती है. जिले में योजना की विधिवत शुरुआत करते हुए मंगलवार को डीएम ने मातृ-शिशु अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं के बीच जच्चा-बच्चा किट का वितरण किया. इस क्रम सदर एसडीओ रवि प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ आकाश कुमार राय, डीपीएम संतोष कुमार, डॉ स्नेहा किरण, डीपीसी राकेश कुमार, पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें