बथनाहा एपीसीएच में प्रसव गृह का उद्घाटन

चिकित्सा पदाधिकारी ने कर्मियों को दिये कई निर्देश

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 13, 2025 7:44 PM
feature

बथनाहा. बथनाहा एपीसीएच में शुक्रवार को प्रसव गृह का उद्घाटन अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी राजीव बशाक व सैदुलजमा बीएचएम फारबिसगंज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस दौरान क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ता भी मौजूद थीं. चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रसव गृह की सभी सामग्री का जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. साथ ही प्रसव गृह में सभी सामग्री मुहैया कराने व व्यवस्थित करने को कहा. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि लोग यहां नॉर्मल डिलीवरी करवा सकते हैं. धीरे-धीरे जो कमियां है उसे भी दूर कर लिया जायेगा. अभी फिलहाल दिन में ही यह सुविधा इस अस्पताल में उपलब्ध होगा. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर पर प्रसव नहीं करवाएं. मरीज को अस्पताल लेकर आए व स्वास्थ्य कर्मी के देखरेख में ही प्रसव करवाना सुरक्षित है. इसमें अभी फिलहाल पांच बैड की सुविधा उपलब्ध है. आगे चलकर इसे बढ़ाया भी जा सकता है. मौके पर मो तमन्ना, जीएनएम चांदनी कुमारी ,ऋचा कुमारी ,रिंकू कुमारी, सुमित झा,सुप्रिया कुमारी सहित काफी संख्या में आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version