2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

मोहल्ला चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 19, 2025 7:09 PM
feature

फारबिसगंज. मोदी सरकार के गौरव पूर्ण 11 वर्ष पूरे होने व योजनाओं सहित विकसित भारत अमृत काल के संदेश को जन जन के बीच साझा करने के उद्देश्य से भगवती देवी गोयल शक्ति केंद्र पर भाजपा फ़ारबिसगंज नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मिंटू की अध्यक्षता में बूथ संख्या 151 से लेकर 155 के मतदाताओं के बीच मोहल्ला चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें लोगों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में तन, मन, धन व पूरी निष्ठा के साथ योगदान देने की शपथ दिलायी. इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष रजत सिंह, उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री संदीप कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक प्रश्ननजीत चौधरी ने किया. इस मौके पर उपाध्यक्ष राधा देवी,नगर मंत्री शिवराम शर्मा बूथ अध्यक्ष राजेश्वर साह, सहित ममता देवी, दुर्गानंद देवी, गीता देवी, चुनी देवी, लक्ष्मी देवी, सरस्वती देवी, दुर्गी देवी सहित मातृ शक्ति मौजूद रहीं.41

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version