34- प्रतिनिधि,जोगबनी सिंदूर ऑपरेशन की सफलता पर गुरुवार को जोगबनी में तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी, जिसे लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष कन्हैया साह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में यात्रा की तैयारी पूरी होने की जानकारी दी गयी. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया की तिरंगा यात्रा महेश्वरी वार्ड नंबर 16 से निकलकर मुख्य बाजार होते हुये गांधी चौक होकर मुख्य सीमा पर जाकर समाप्त होगी. वहीं इस बैठक में बैठक में भाजपा नेता कुंदन पोद्दार, भानु प्रकाश राय, सुनील झा, राकेश राणा, सतीश कौशिक, पवन सिंह, हिमांशु सिंह, धनश्याम राम, मुकेश यादव, नीरज भगत, दिवाकर दुबे, मुकेश साह, रमेश पासवान, बिमल साह, उज्ज्वल पोद्दार, संदीप लाहौटी, मानव शर्मा, मिट्ठू साह, प्रदीप साह, प्रकाश चंद्र विश्वास व रंजीत झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे. वहीं भाजपा जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव ने कहा की ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भारतीय जवानों ने अपने शौर्य से पूरे दुनिया को रू ब रू कराया. वहीं उन्होंने कहा कि हमारे डेलीगेट ऑपरेशन सिंदूर का मकसद व पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया को बताने के लिये विदेश का दौरा कर रहे है. उन्होंने कहा कि 59 सांसदों का दल 33 देशों में भेजे जा रहे हैं. वहीं हम भारतीयों का यह कर्तव्य है की हम देश के अंदर अपने जवानों के शौर्य व उनके बलिदान के लिये तिरंगा यात्रा में हिस्सा ले.
संबंधित खबर
और खबरें