फारबिसगंज. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सह अररिया जिला के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा रविवार को शहर से सटे रामपुर उत्तर पंचायत स्थित बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित मेसर्स ओरो सुंदरम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री व उक्त परिसर में ही संचालित मेसर्स ओरो सुंदरम फीड एंड फूड प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री का का निरीक्षण किया. मंत्री श्री मिश्रा के पहुंचने पर मेसर्स ओरो सुंदरम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के चेयरमैन अशोक चौधरी व निदेशक सौरभ चौधरी ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया. इस मौके पर फैक्ट्री के चेयरमैन ने मंत्री श्री मिश्रा को फैक्ट्री का नक्शा दिखाया. फैक्ट्री के अंदर फैक्ट्री के अंदर तैयार किये जा रहे प्रोडक्ट व उसके प्रोडक्शन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मेज प्रोसेसिंग मिल का 180 टन प्रतिदिन प्रोडक्शन होता है. जबकि एक्वा फी फीड्स अर्थात तैरने वाली मछली के दाना का प्रतिदिन लगभग 300 टन प्रोडक्शन इस फैक्ट्री में होता है. उन्होंने मंत्री श्री मिश्रा का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन्हें जानकारी दी कि बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में वाटर ड्रेनेज सिस्टम नहीं है. जिससे परेशानी होती है. मंत्री श्री मिश्रा ने बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में ही स्थित मेसर्स ओरो सुंदरम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के अलावा परिसर में संचालित अन्य छोटी बड़ी फैक्ट्रियां जैसे मखाना वर्ल्ड, रंपम कंपनी सहित अन्य फैक्ट्रियों का जायजा लिया. इस क्रम में बियाडा ऑफिस का भी निरीक्षण किया व मौजूद कार्यपालक अभियंता को कई निर्देश दिये.
संबंधित खबर
और खबरें