-6-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय स्थित कृषि भवन में शुक्रवार को खरीफ फसल को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ उप प्रमुख प्रतिनिधि मो हन्नान, पंसस प्रतिनिधि कृपानंद मंडल सहित कृषि विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर कार्यशाला में मौजूद पदाधिकारी को पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फलदार पौधे से स्वागत किया. कार्यशाला में मौजूद उप परियोजना निदेशक आत्मा संतोष कुमार ने कृषि कैसे, कब करें इसकी विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही किसानों को खरीफ फसल को लेकर खेत की तैयारी, बीज उपचार के साथ किस उर्वरक का कितनी मात्रा में प्रयोग करें को लेकर जानकारी दी गयी. वहीं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि खरीफ फसल को लेकर अनुदानित मूल्य पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. तकनीकी प्रबंधक ने किसानों को कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. इधर प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी सोनू कुमार ने बताया कि वैसे किसान जो कि पति पत्नी दोनों ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं. वैसे किसान को समय-समय पर ई केवाईसी कराना अनिवार्य है. प्रशिक्षु कृषि पदाधिकारी ने किसानों को कृषि संबंधी जानकारी को लेकर सरकार के स्तर से संचालित विभिन्न प्रकार के एप की भी जानकारी दी गयी. इधर मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अवधेश कुमार ने किसानों को मत्स्य पालन कर किसान अपनी आर्थिक उन्नति कर सकते हैं कि बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें