किसानों को दी जा रही कृषि तकनीक की जानकारी

जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान का हो रहा सफल संचालन

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 6, 2025 9:08 PM
feature

अररिया. भारत सरकार के कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित विकसित कृषि संकल्प अभियान जिले में सफलता पूर्वक आयोजित किया जा रहा है. 29 मई से 12 जून तक संचालित इस अभियान के क्रम में अब तक कृषि विशेषज्ञों की विशेष टीम प्रत्येक दिन 09 गांवों का भ्रमण कर किसानों को भारत सरकार द्वारा कृषि के विकास को लेकर संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें नवीनतम कृषि तकनीकों को लेकर जरूरी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस क्रम में अब तमक 11 हजार किसान इस अभियान में अपनी भागीदारी निभा चुके हैं. इसमें 06 हजार पुरुष व 05 हजार महिला कृषक शामिल हैं. कार्यक्रम के क्रम में किसानों के बीच खरीफ मौसम में लगने वाले फसल का पंपलेट वितरित किया जा रहा है. वहीं किसानों से फीडबैक फार्म भी संग्रहित किया जा रहा है. ताकि आने वाले समय में किसानों के फीडबैक के अनुसार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा सके. ज्ञात हो कि कृषि विज्ञान केंद्र अररिया में इस कार्यक्रम के लिये तीन टीम का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में तीन-तीन कृषि वैज्ञानिक शामिल हैं. जो प्रत्येक दिन 03 पंचायत का भ्रमण कर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को कृषि विश्वविद्यालय सबौर के भागलपुर के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरके सुहाने भी कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने किसानों को कृषि की नवीनतम जानकारी, सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरके सुहाने भरगामा प्रखंड के शंकरपुर पंचायत, फारबिसगंज प्रखंड के डोरिया सोनापुर व अररिया प्रखंड के रामपुर मोहनपुर पश्चिम मैं हो रहे विकसित कृषि संकल्प अभियान में भाग लिया. कार्यक्रम में केंद्र के वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डॉ विनोद कुमार, केंद्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ संजीत कुमार, डॉ रामनरेश , इंजीनियर मोहन सिंहा, डॉ उदय कुमार, डॉ एम द्विवेदी, डॉ संजय कुमार, मनीष कुमार, आफताब आलम सहित अन्य शामिल थे. विकसित कृषि संकल्प अभियान आत्मा अररिया व एसएसबी 52 वीं वाहिनी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. 30

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version