महिला व किशोरियों को दी गयी माहवारी के दौरान स्वच्छता, पोषण व मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी

अपने माता पिता से करें खुलकर बात

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 28, 2025 8:13 PM
feature

माहवारी में डरने व शर्माने की जरूरत नहीं :36-प्रतिनिधि, अररिया महिला व बाल विकास निगम के निर्देश पर बुधवार को जिले के विभिन्न पंचायतों के महादलित टोला, अल्पसंख्यक टोला, विद्यालयों में माहवारी स्वच्छता दिवस के मौके पर जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मौके पर किशोरियों व महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता, पोषण व मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. इस दौरान व्यक्तिगत साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के प्रति उन्हें जागरूक किया गया. वहीं इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति उन्हें जागरूक किया गया. कार्यक्रम में आइसीडीएस सहित पीरामल फाउंडेशन व अन्य सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटेगना में आयोजित जागरूकता संबंधी कार्यक्रम के स्कूली छात्राओं को संबोधित करते हुए महिला विकास निगम की जिला परियोजना प्रबंधक लोभा कुमारी ने कहा कि माहवारी में डरने व शर्माने की जरूरत नहीं है. यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. अपने माता-पिता से इस संबंध में खुल कर बात करें, ताकि उचित देखभाल मिल सके. इस दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ-साथ अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए. हरी सब्जियां, फल, आयरन युक्त आहार का नियमित सेवन काफी लाभकारी होता है. कार्यक्रम के दौरान महिला व बाल विकास निगम द्वारा किशोरियों पर केंद्रित खिलती कलियां नामक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया. फिल्म के माध्यम से बालिकाओं को माहवारी से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने व इस संबंध में उन्हें सही जानकारी दी गयी. रेड डॉट चैलेंज के तहत रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस मोके पर महिला व बाल विकास निगम द्वारा उपस्थित बालिकाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान महिला विकास निगम की जिला परियोजना प्रबंधक, जिला मिशन समन्वयक सोएब रूमी, जेंडर विशेषज्ञ अनुज रंजन, वन स्टॉप सेंटर के कर्मी, केंद्र प्रशासक, पीरामल फाउंडेशन के जिला समन्वयक सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version