घायल बच्ची की मौत, पिता की हालत गंभीर

मंगलवार को सड़क हादसे में हुई थी घायल

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 25, 2025 7:27 PM
feature

प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट अररिया बहादुरगंज नेशनल हाईवे 327 ई पर नगर पंचायत जोकीहाट में मंगलवार को बस ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी थी. बाइक पर सवार वहाब उनकी पत्नी निकहत, छह साल की बच्ची असीफा घायल हो गयी थी. इलाज के लिए तीनों को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया था, जहां घायल वहाब व उनकी पुत्री की गंभीर हालत को देखकर चिकित्सक ने रेफर कर दिया. किसी निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची असीफा की मंगलवार की देर रात मौत हो गयी. जबकि घायल पिता वहाब की गंभीर स्थिति में पूर्णिया में इलाज जारी है. वहाब जोकीहाट थाना क्षेत्र के मटियारी पंचायत, अझुवा गांव, वार्ड संख्या 09 का निवासी है. बस जोकीहाट थाना में जब्त कर ली गयी है. सब इंसपेक्टर बसंत सिंह ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. मालूम हो कि मंगलवार को वहाब बाइक पर सवार होकर पत्नी व बेटी के साथ हरदार पंचायत वार्ड संख्या 03 रकीद के घर अपने ससुराल जा रहे थे. बच्ची की मौत व वहाब की गंभीर हालत को लेकर अझुवा से लेकर हरदार गांव में मातम छाया है. पुलिस अरसी बस चालक को हिरासत में ले लिया है. —— मारपीट में महिला सहित सात जख्मी अररिया. बौसी बसेटी थाना क्षेत्र के मझुआ लकुनमा गांव में एक पक्ष घर बना रहा था. दूसरा पक्ष विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसमें दोनों तरफ से महिला सहित सात लोग जख्मी हो गये. जिसे परिजनों के सहयोग से मंगलवार की देर शाम सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां डॉ आदित्य कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी जख्मी को सीटी स्कैन की सलाह दिया है. जानकारी अनुसार एक पक्ष का कहना था जमीन मेरा खतियानी है, दूसरे पक्ष का कहना था कि जमीन मेरा रजिस्ट्री से लिया गया है व दोनों आदमी का लगान रसीद भी प्राप्त है. वहीं एक पक्ष जबरन जमीन पर घर बना रहा था, दूसरे पक्ष ने जब विरोध किया तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्ष से पिंटू मंडल, सुशील दास ,गायत्री देवी, सनोज ऋषिदेव, वीना देवी, हलानी ऋषिदेव शामिल है. परिजनों के मुताबिक मामले को लेकर संबंधित थाना में लिखित शिकायत दे दी गई है. ————————————— करेंट लगने से युवक घायल, अस्पताल में भर्ती अररिया. कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बखरी कमलदाहा गांव में बुधवार को मोटर का तार जोड़ते समय अमर कुमार यादव को करंट लग जाने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे परिजनों की सहयोग से आनन-फानन सदर अस्पताल अररिया लाया गया है. जिसका इलाज चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार की देख रेख में चल रहा है. ————— बाइक से गिर महिला घायल, रेफर अररिया. फारबिसगंज किरकिचिया रामपुर के समीप बाइक को ब्रेकर की ठोकर लग जाने के कारण बसगरा निवासी महिला सफेदा खातून गिर कर बुरी तरह घायल हो गये. जिसे परिजनों के सहयोग से आनन-फानन सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां डॉ प्रदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को न्यूरो चिकित्सक के पास रेफर कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version