-6–7-प्रतिनिधि, नरपतगंज घूरना थाना क्षेत्र के पथराहा पंचायत के वार्ड संख्या 14 में बीते 30 मार्च को दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षो से दर्जन भर लोग घायल हो गये थे. जिसमें एक की गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा था. लगातार इलाज के बाद शुक्रवार की देर शाम नेपाल के न्यूरो अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक में 42 वर्षीय मो इमासीन पिता मो जियाबुल बताया जा रहा है. मौत होने के बाद परिजनों ने शव को घर लाया. वहीं मृतक के परिजन व ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये. इसके बाद शनिवार की सुबह भारत-नेपाल सीमा सड़क घूरना नहर चौक के समीप शव को सड़क पर रखकर टायर जलाकर घंटों प्रदर्शन किया. मामले की सूचना मिलने पर सर्किल इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह, घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव सदल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित परिजन व ग्रामीण एसपी के आने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक अररिया को दी गई. जानकारी मिलने के बाद अररिया मुख्यालय डीएसपी मो फखरे आलम घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. वहीं प्रदर्शन के दौरान डीएसपी मो फखरे आलम, रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह, बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार, फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह व गणमान्य लोगों ने आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया. मालूम हो कि पथराहा पंचायत के वार्ड संख्या 14 में 30 मार्च को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट में दोनों पक्षों से एक दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. वहीं घायल मो इमासीन का इलाज गंभीर स्थिति में जारी था. जिसका शुक्रवार की शाम मौत हो गयी. मामले को लेकर मुख्यालय डीएसपी मो फखरे आलम ने बताया कि भूमि विवाद में हुई मारपीट के मामले में एक महीने बाद इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मामले में घूरना थाने में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है. घटना में शामिल सभी आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें