परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के मझुआ पूरब पंचायत के मझुआ मुसहरी के समीप एक वाहन की चपेट में आने से रानीगंज नगर पंचायत निवासी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल युवक रानीगंज नगर पंचायत हसनपुर वार्ड संख्या सात निवासी मो नजरुल पिता मो तफेजुल है. मृतक नजरुल अपनी बाइक से पूर्णिया से शनिवार की रात्रि आठ बजे घर लौट रहा था. इसी क्रम में एक वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को स्थानीय मुखिया विनोद मेहता सहित ग्रामीणों ने एक वाहन से इलाज के लिए पूर्णिया भेजा जहां इलाज के क्रम में रविवार को मो नजरुल की मौत हो गयी. नजरुल का मौत के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. सूचना पर यातायात थाना के पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. घटना का सूचना मिलते हीं राजद नेता अविनाश मंगलम ,मुकेश कुमार गुड्डू सहित अन्य लोगों ने पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी.
संबंधित खबर
और खबरें