परमान नदी के बांधों का किया निरीक्षण

बाढ़ से पूर्व तैयारी को लेकर पहल

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 10, 2025 10:54 PM
feature

फारबिसगंज. बाढ़ से पूर्व तैयारी को ले कर अनुमंडल प्रशासन अभी से ही पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. इस क्रम में मंगलवार को एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने अपने कनीय पदाधिकारियों के साथ परमान नदी के किनारे पर स्थित पिपरा, कुशमाहा, उसरी घाट गढ़हा सहित अन्य गांव व परमान नदी के बांध का व बने बाढ़ आश्रय स्थल का बड़े ही बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने मौजूद सीओ ललन कुमार ठाकुर व राजस्व कर्मचारी सहित मौजूद ग्रामीणों से भी जानकारी ली कि बरसात के समय क्या समस्या आती है. निरीक्षण करने व सारी जानकारी लेने के बाद एसडीओ ने मौजूद सीओ सहित अन्य कनीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. मौके पर सीओ ललन कुमार ठाकुर, राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार, दशरथ शर्मा सहित अन्य कनीय पदाधिकारी व स्थानीय गणमान्य व ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version