14, 15, 16, 17 व 19 मई को होगा इंटरव्यू अररिया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के तत्वावधान में आगामी 03 वर्षों के लिए नये सिरे से पीएलवी का चयन किया जा रहा है. इसके तहत आगामी 14 मई, 15 मई, 16मई, 17 मई व 19 मई को पीएलवी के सभी 100 पदों के लिए इंटरव्यू किया जाना है. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यह इंटरव्यू न्यायमंडल अररिया के परिसर में लिया जायेगा. प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के हवाले से अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि पीएलवी के पद के लिए आवेदक अपने क्रमांक व साक्षात्कार (इंटरव्यू) की तिथि के बारे में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) के सूचना पट्ट, व्यवहार न्यायालय के वेबसाइट व जिले के एनआइसी के वेबसाइट से इसकी जानकारी ले सकते हैं. अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदक अपने-अपने निर्धारित तिथियों को अपने फोटो युक्त पहचान पत्र व अपनी योग्यता संबंधी कागजातों के साथ साक्षात्कार में भाग लेंगें.
संबंधित खबर
और खबरें