प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सरकार भवन स्थित लेखापाल कार्यालय में रविवार की संध्या लेखापाल सह आइटी सहायक विकास कुमार पिता सुरेंद्र चौधरी खजुरबाड़ी जोगबनी निवासी ने देर संध्या कार्यालय को अंदर से बंद कर कमरे में लगे पंखा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में एफएसएल जांच के साथ ही पुलिस की जांच शुरू हो गयी है. हालांकि सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे. मृतक की मां के चीत्कार से घटनास्थल पर मौजूद लोगों की आंखें नम होती रही. इधर कुर्साकांटा पुलिस पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. अभी तक मृतक के परिजनों से किसी भी तरह का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते हीं आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जायेगा. इधर लेखापाल सह आईटी सहायक का आत्महत्या कर लेने को लेकर संबंधित पंचायत के मुखिया की परेशानी बढ़ गयी है. आत्महत्या का शिकार लेखापाल विगत लगभग ढाई साल से कुर्साकांटा प्रखंड में पदस्थापित था. लेखापाल कुर्साकांटा पंचायत में मूल रूप से पदस्थापित था. लेकिन चार अन्य पंचायत का प्रभार उसके जिम्मे था. जिसमें हरिरा, कमलदाहा, डुमरिया शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें