लेखापाल के आत्महत्या मामले में जांच शुरू

आत्महत्या के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 27, 2025 8:05 PM
an image

प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सरकार भवन स्थित लेखापाल कार्यालय में रविवार की संध्या लेखापाल सह आइटी सहायक विकास कुमार पिता सुरेंद्र चौधरी खजुरबाड़ी जोगबनी निवासी ने देर संध्या कार्यालय को अंदर से बंद कर कमरे में लगे पंखा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में एफएसएल जांच के साथ ही पुलिस की जांच शुरू हो गयी है. हालांकि सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे. मृतक की मां के चीत्कार से घटनास्थल पर मौजूद लोगों की आंखें नम होती रही. इधर कुर्साकांटा पुलिस पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. अभी तक मृतक के परिजनों से किसी भी तरह का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते हीं आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जायेगा. इधर लेखापाल सह आईटी सहायक का आत्महत्या कर लेने को लेकर संबंधित पंचायत के मुखिया की परेशानी बढ़ गयी है. आत्महत्या का शिकार लेखापाल विगत लगभग ढाई साल से कुर्साकांटा प्रखंड में पदस्थापित था. लेखापाल कुर्साकांटा पंचायत में मूल रूप से पदस्थापित था. लेकिन चार अन्य पंचायत का प्रभार उसके जिम्मे था. जिसमें हरिरा, कमलदाहा, डुमरिया शामिल हैं.

हादसे में बाइक सवार हुआ घायल

————

अररिया. सदर थाना क्षेत्र के चातर गांव में रविवार को मक्के की खेत से ट्रैक्टर ले जाने के कारण दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनो तरफ से मो जफर, मो नौशाद, बीबी परवीन जख्मी हो गई. जिसे परिजनों के सहयोग से इलाज के लिये सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि सूचना थाना को भेज दी गई है.

पहली पत्नी को घर से निकाल, कर ली दूसरी शादी

——–

मारपीट में पांच लोग घायल

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में बीते 24 घंटे के अंदर आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित पांच व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में कुजरी गांव की हुश्नदा, अकबर आलम, अबेसुन, कवैया गांव के मो समशूल, व बीवी फातिमा शामिल हैं. सभी घायलों को उपचार के लिये सीएचसी पलासी लाया गया. मौके पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद फिलहाल खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version