नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के बथनाहा-वीरपुर मार्ग पर लक्ष्मीपुर चौक के समीप रविवार को अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जामकर उग्र प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने सड़क को बांस-बल्ले से घेर कर सड़क पर आगजनी कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का कहना था कि पिछले 48 घंटे से बिजली ठप रहने के कारण आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बिजली विभाग की मनमानी के कारण लगातार यह समस्या उत्पन्न हो रही है. विभाग में अगर किसी से शिकायत भी की जाती है तो कोई रिस्पांस नहीं लिया जाता है. वहीं बताया कि कई बार जेई से लेकर विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी गयी है. लेकिन सुधार नहीं किया गया. करीब 02 घंटे तक सड़क बाधित रहने के कारण दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. जहां क्षेत्र के लोग काफी परेशान रहे. जानकारी मिलते ही फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर जाम हटवाया. वहीं अवरुद्ध सड़क को चालू करवाया. मामले को लेकर बिजली विभाग के जेई राजकुमार ने बताया कि ऊपर से पावर सप्लाई कम होने के कारण रोटेशन के कारण बीच-बीच में एक से दो घंटे लाइन काटा जाता है. उन्होंने बताया कि पिछले 48 घंटे से विद्युत आपूर्ति की बात गलत है.
संबंधित खबर
और खबरें