नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र की नवाबगंज पंचायत में जदयू जिलाध्यक्ष आशीष कुमार पटेल के नेतृत्व में मंगलवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल मतदाताओं को जागरूक किया गया. पंचायत के विभिन्न चौक-चौराहा पर मतदाताओं से मिलकर मतदाता सूची में सुधार को लेकर जागरूक किया गया. बताया गया कि मतदाता सूची का सुधार सिर्फ गलत लोगों के नाम को हटाने व सही लोगों के नाम को सुरक्षित रखने का है. यह चुनाव आयोग द्वारा एक सराहनीय पहल है. उन्होंने मतदाता को भरोसा दिलाया कि किसी भी सही मतदाता का नाम किसी सूरत में मतदाता सूची से नहीं हटेगा. अभियान में जदयू जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें