उपयोगी साबित हो रही जीविका दीदी की लाइब्रेरी

छात्रों को मिल रहा पढ़ाई का बेहतर माहौल

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 12, 2025 8:24 PM
an image

जिले के चार प्रखंडों में संचालित लाइब्रेरी में चार हजार से अधिक बच्चों का हो चुका है रजिस्ट्रेशन

छात्रों को मिल रहा पढ़ाई का बेहतर माहौल

दीदी की लाइब्रेरी जहां ग्रामीण युवक-युवतियों को पढ़ाई का बेहतर माहौल मिल रहा है. नियमित रूप से लाइब्रेरी आकर बच्चे अध्ययन रहे हैं. लाइब्रेरी में टेबल-कुर्सी, वाई-फाई, पीने का स्वच्छ पेयजल, पंखे, बिजली, इनवर्टर की सुविधा उपलब्ध है. ताकि बच्चों के अध्ययन में किसी बात की खलल न पड़े. लाइब्रेरी के सफल संचालन को लेकर यहां विद्या दीदी की नियुक्ति की गयी है. जो यहां आने वाले सभी बच्चों का समुचित ध्यान रखती हैं.

किताबों के साथ-साथ तमाम जरूरी सुविधा लाइब्रेरी में उपलब्ध

लाइब्रेरी के प्रति तेजी से बढ़ रहा है बच्चों का रुझान

जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में जीविका द्वारा संचालित इन लाइब्रेरी के प्रति स्थानीय बच्चों का रूझान तेजी से बढ़ रहा है. वर्तमान में जिले के रानीगंज प्रखंड में संचालित दीदी की लाइब्रेरी में कुल 1203, नरपतगंज में 1180, पलासी में 1007 व फारबिसगंज में 500 बच्चों इन लाइब्रेरी में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यहां अध्ययन के लिये आने वाले बच्चों की संख्या दाद में और अधिक इजाफा होगा. जीविका की यह नई पहल सराहनीय है. जीविका दीदियों की मानें तो इससे उनके बच्चों को पढ़ाई का बेहतर माहौल मिल रहा है. बच्चे इसका लाभ उठा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version