भक्ति गीतों से सुरों की महफिल सजायेंगी जुली झा

आठ अगस्त को सुंदरनाथ धाम में भक्ति जागरण का होगा आयोजन

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 23, 2025 6:55 PM
an image

कुर्साकांटा. ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में सावन पूर्णिमा की पूर्व संध्या 08 अगस्त को प्रख्यात मैथिली भजन गायिका जुली झा के अपने भक्ति गीतों से सुरों की महफिल सजायेंगी. इसकी जानकारी देते हुए सुंदरी मठ न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव कुमार गुप्ता व सदस्य एचके सिंह ने बताया कि नौ अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा है. समिति के बनाये नियम के अनुसार प्रति वर्ष श्रावणी पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर ही धार्मिक भजन कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है. इस वर्ष भी ऐसा ही किया जा रहा है. बताया कि भजन कार्यक्रम के सिवाय धार्मिक झांकी कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. समिति के लोगों ने बताया कि श्रावणी पूर्णिमा की पूर्व संध्या को हजारों की संख्या में शिव भक्त पूरी रात्रि धाम में रहते हैं. इसी कारण श्रद्धालुओं को भक्ति भाव में सराबोर करने के लिए ऐसे धार्मिक संगीत कार्यक्रम करवाया जाता है. बताया कि भक्ति जागरण कार्यक्रम में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार सह सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल मौजूद रहेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version