वाहन की ठोकर से मजदूर की मौत, परिजनों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन

एनएच 27 के ढोलबज्जा के समीप हुआ हादसा

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 21, 2025 8:30 PM
feature

फारबिसगंज. फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के ढोलबज्जा गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम वाहन की ठोकर से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शनिवार की अहले सुबह मृतक के शव को फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 पर रख कर सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. मृतक का नाम 45 वर्षीय मंटू मंडल पिता उमानंद मंडल वार्ड संख्या 07 विशनपुर ढोलबज्जा थाना फारबिसगंज निवासी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है 45 वर्षीय मंटू मंडल शुक्रवार की देर शाम सात बजे मजदूरी कर अपने घर वापस जा रहा था जैसे ही घर के समीप एनएच पर पहुंचे थे कि तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद पहुंचे राहगीरों व उनके परिजनों ने गंभीर रूप से घायल मंटू मंडल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज ले गये. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख कर उन्हें रेफर कर दिया. बाहर में ईलाज के क्रम में ही घायल मंटू मंडल की मौत हो गयी. जैसे ही मंटू मंडल की मौत होने की जानकारी परिजनों को मिली कि उनके घर परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के शव को अस्पताल से लेकर उनके परिजन घर पहुंचे और सुबह होते ही आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को एनएच 27 पर रख कर सड़क को जाम कर दिया व प्रदर्शन करने लगे. ईधर सड़क जाम की जानकारी मिलते ही अपर थानाध्यक्ष अनि आदित्य किरण, अनि अमित राज सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय गणमान्य लोगों के सहयोग से सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया व आवागमन सुचारू कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया.

परिजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन

फारबिसगंज. फारबिसगंज- अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 पर ढोलबज्ज़ा गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल वार्ड संख्या 07 विशनपुर ढोलबज्ज़ा थाना फारबिसगंज निवासी 45 वर्षीय मंटू मंडल पिता उमानंद मंडल का इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया.बताया जाता है कि मृतक अपने परिवार का अकेला कमाने वाला था जो मजदूरी कर अपने परिवार और बच्चो का भरण पोषण करता था. बताया जाता है कि मृतक को 03 पुत्री व 01पुत्र है.ईधर मृतक के शव से लिपट कर विलाप कर रहे मृतक के परिजनों के चीत्कार से मौजूद हर किसी की आंखें नम होती रही. घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र पासवान,सरपंच प्रतिनिधि गुलाबचंद ऋषिदेव,उप मुखिया अरुण मंडल,चंदन यादव,पूर्व पंसस मनोज कुमार मंडल,हजरत अली सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग मृतक के विलाप कर रहे पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने में लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version