फारबिसगंज. फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के ढोलबज्जा गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम वाहन की ठोकर से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शनिवार की अहले सुबह मृतक के शव को फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 पर रख कर सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. मृतक का नाम 45 वर्षीय मंटू मंडल पिता उमानंद मंडल वार्ड संख्या 07 विशनपुर ढोलबज्जा थाना फारबिसगंज निवासी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है 45 वर्षीय मंटू मंडल शुक्रवार की देर शाम सात बजे मजदूरी कर अपने घर वापस जा रहा था जैसे ही घर के समीप एनएच पर पहुंचे थे कि तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद पहुंचे राहगीरों व उनके परिजनों ने गंभीर रूप से घायल मंटू मंडल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज ले गये. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख कर उन्हें रेफर कर दिया. बाहर में ईलाज के क्रम में ही घायल मंटू मंडल की मौत हो गयी. जैसे ही मंटू मंडल की मौत होने की जानकारी परिजनों को मिली कि उनके घर परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के शव को अस्पताल से लेकर उनके परिजन घर पहुंचे और सुबह होते ही आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को एनएच 27 पर रख कर सड़क को जाम कर दिया व प्रदर्शन करने लगे. ईधर सड़क जाम की जानकारी मिलते ही अपर थानाध्यक्ष अनि आदित्य किरण, अनि अमित राज सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय गणमान्य लोगों के सहयोग से सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया व आवागमन सुचारू कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें