तटबंध मरम्मत कार्य की रखी आधारशिला

10 लाख की लागत से होगा मरम्मत कार्य

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 15, 2025 8:33 PM
feature

फारबिसगंज. वर्ष 2017 में आई प्रलयंकारी बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हुए प्रखंड के परवाहा पंचायत के समीप से होकर बहने वाली कजरा धार के तटबंध की मरम्मत कार्य का रविवार को आधारशिला रखी गयी. फारबिसगंज प्रमुख ओमप्रकाश पासवान, परवाहा मुखिया उर्मिला देवी, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता सहित अन्य अतिथियों ने क्षतिग्रस्त तटबंध के मरम्मति कार्य की आधारशिला रखी. बताया जाता है कि मनरेगा से लगभग 10 लाख रुपये की लागत से मिट्टी वाली अर्थ वर्किंग का काम किया जायेगा. कजरा धार तटबंध के क्षतिग्रस्त होने के कारण परवाहा, हरिपुर, सैफंज समेत 10 पंचायतों के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. बरसात के दिनों में धार का पानी खेतों फैल जा रहा था, जिससे फसलों की भारी क्षति हो रही थी. इस मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता,प्रखंड प्रमख व परवाहा मुखिया उर्मिला देवी, मुखिया प्रतिनिधि पुण्यानंद मंडल,परवाहा पैक्स अध्यक्ष रंजीत शर्मा, विभास मेहता,मुखिया दिलीप कुमार, ,आरएसएस के जिला संघचालक सच्चिदानंद मेहता, सुभाष मिश्रा,सदानंद मेहता,महावीर मंडल, सच्चिदानंद मंडल, रामकुमार मंडल उर्फ खेलू मंडल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version