अररिया. रविवार को जिले के अररिया प्रखंड क्षेत्र के साहसमल पंचायत में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देष के आलोक में लीगल अवेयरनेस का प्रोग्राम नालसा के द्वारा किया गया. यह प्रोग्राम न्यायमंडल अररिया के प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडे के आदेश व एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव के निर्देश पर किया गया. इस प्रोग्राम में उपस्थित पैनल अधिवक्ता श्रवण कुमार झा व अधिकार मित्र परमानंद मंडल के द्वारा लीगल अवेयरनेस का प्रोग्राम में राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं योग अभ्यास व योग करने के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. एसिड से जला दिये जाने पर मिलने वाले मुआवजा, स्वास्थ्य के बारे में व विधवा के बच्चे का पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा सहायता राशि के अलावा और भी बहुत तरह की जानकारी दिया गया. मौके पर मुखिया निगारूण नाज़, मुखिया प्रतिनिधि मो रेजा, उप मुखिया सायरा बानो, श्याम नंदन यादव, संतोष चौधरी, तनवीर आलम उप मुखिया, वार्ड सदस्य आजम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें