प्रभु जगन्नाथ ने भक्तों को दिये दर्शन

रथयात्रा को लेकर उमड़ी लोगों की भीड़

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 13, 2025 6:56 PM
an image

रथ खींचने को उमड़े श्रद्धालु, सांसद ने जगन्नाथ के जयकारे के बीच रस्सी खींचकर रथ को किया रवाना अररिया. गाजे-बाजे के साथ रविवार को धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गयी. शहर के मारवाड़ी पट्टी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास से भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गयी. फूलों से सजे रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन शुभद्रा का भव्य शृंगार देखते ही बन रहा था. सांसद प्रदीप कुमार सिंह, तेरापंथी महिला मंडल की अध्यक्ष सरिता बेगवानी, मंत्री सुरभी दुगड़ ने भगवान जगन्नाथ के जयकारे के बीच रस्सी खींचकर रथ को रवाना किया. रथ के आगे पारंपरिक नृत्य करते युवक व युवतियां चल रही थीं. रथ यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल थे. भक्तों में रथ यात्रा को लेकर उमंग व उल्लास दिख रहा था. भक्त श्रद्धापूर्वक रथ खीचते आगे बढ़ रहे थे. रथ खींचने के लिये लोग आतुर दिख रहे थे. रथ का जगह-जगह स्वागत किया गया. इस दौरान शहर भगवान जगन्नाथ की भक्ति में डूबा रहा. भगवान जगन्नाथ के जयघोष से मार्ग गूंज रहा था. भगवान की रथ शहर के एडीबी चौक, चांदनी चौक, काली मंदिर चौक, आश्रम चौक, बस स्टैंड होते शिवपुरी बीएसएनल ऑफिस के समीप संपन्न हुआ. काली मंदिर चौक पर साधक नानू बाबा द्वारा भगवान की आरती किया गया. भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगाते लोग रथ खीचते चल रहे थे. रथ यात्रा शिवपुरी में विराम होने के बाद करीब हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर सर्वात्मा मुरारी दास प्रभु, धनंजय प्रभु, संजय प्रभु, बिनोद प्रभु, चंदन प्रभु, राकेश प्रभु, विक्की प्रभु, अमर प्रभु, बंधु प्रभु, डॉ प्रकाश प्रभु साथ में दरभंगा इस्कॉन से जगदीश गोपाल दास प्रभु, विनोद प्रभु, सागर प्रभु, मंतोष प्रभु, तुकाराम प्रभु, राधा रमन प्रभू के अलावे सैकड़ो भक्त मौजूद थे.37

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version