
बथनाहा. 56 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के मार्गदर्शन में नशामुक्त भारत अभियान के तहत रैली व ई-प्रतिज्ञा का आयोजन वाहिनी मुख्यालय के परिसर से बीरपुर मोड़ बथनाहा तक एक जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसमें नशा छोड़ो, जीवन संवारो जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना व नशामुक्त स्वस्थ समाज की ओर प्रेरित करना था. इस कार्यक्रम में अधिकारी व अन्य बल कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है