प्रतिनिधि, जमालपुर ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र सिमेट्री रोड में जोनल कांग्रेस सेवा दल बेगूसराय की एक बैठक हुयी. जिसकी अध्यक्षता जोनल उपाध्यक्ष राजकुमार मंडल ने की. बैठक में रेल इंजन कारखाना जमालपुर की बदहाली दूर करने की मांग की गई. जोनल उपाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में रेल मंत्रालय द्वारा इस कारखाना को विद्युत इंजन पीओएच का कार्यभार दिया गया था. जिसे आज तक स्थानीय कारखाना प्रशासन आरंभ भी नहीं करा पाया है. साथ ही एमू और मेमू रैक पीओएच का कार्यभार भी जमालपुर को मिला था, परंतु इसे दूसरे कारखाना की स्थानांतरित कर दिया गया है. इसकी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उक्त कार्यभार की शीघ्र ही वापस नहीं किया गया तो कांग्रेस सेवा दल जनता के सहयोग से आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जमालपुर कारखाना का विकास तभी होगा, जब इस कारखाना की हाजीपुर जोन में शामिल कर लिया जाएगा. ओमप्रकाश शाह और कृष्ण प्रकाश ने कहा कि जमालपुर कारखाना शहर की जीवनरेखा है. उन्होंने मांग किया की जमालपुर कारखाना को 175 टन क्रेन का कार्यभार और मेट्रो ट्रेन पीओएच का कार्यभार दिया जाए. उन्होंने रेलवे अस्पताल को भी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में परिणत करने की मांग की और कहा कि रेल मंत्री का जमालपुर कारखाना भ्रमण सब्जबाग दिखलाना साबित हुआ है. मौके पर निरंजन तिवारी, परेश साहू, अरुण मंडल, डॉ राजकुमार तांती, अमित कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें