संबंधित खबर
Array
(
[0] => WP_Post Object
(
[ID] => 3646899
[post_author] => 5111
[post_date] => 2025-08-05 20:31:43
[post_date_gmt] => 2025-08-05 15:01:43
[post_content] => जमालपुर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर मंगलवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ओपन लाइन ब्रांच ने डीजल शेड में सुबह गेट मीटिंग की. जहां कोरोना कल के समय के 18 माह के बकाया महंगाई भत्ता के भुगतान करने की मांग की गई. अध्यक्षता उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने की. शाखा अध्यक्ष श्रीदयाल मंडल ने कहा कि सरकार नई पेंशन स्कीम के तहत जो सभी कर्मचारियों का 10% राशि काटती है. वह अवकाश ग्रहण के बाद सूद सहित भुगतान किया जाए. उन्होंने कहा कि कर्मचारी 18 माह के बकाया महंगाई भत्ता लेकर रहेंगे. केंद्रीय नेता सत्यजीत कुमार एवं पूर्व शाखा अध्यक्ष दिलीप कुमार ने भी बैठक को संबोधित किया. मौके पर सुबोध कुमार रंजन, चंदन कुमार, सुजीत कुमार, नागेश्वर मरांडी, आरती देवी, किरण कुमारी, सिखा देवी, शशिकांत भारती, अजय ठाकुर, गोपाल प्रसाद, विनय दास आदि मौजूद थे. वहीं रेल इंजन कारखाना के गेट संख्या एक पर कारखाना शाखा मेंस यूनियन एवं अवकाश प्राप्त कर्मचारियों ने गेट मीटिंग की. अध्यक्षता शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल रमण ने की. शाखा सचिव परमानंद कुमार ने कहा कि सरकार को 18 महीने का महंगाई भत्ता देना होगा. रेल कर्मचारी देश हित के लिए हमेशा काम करते हैं. कोरोना जैसी महामारी पर भी कर्मचारियों ने अपने जान को दांव पर लगाकर कार्य किया. उस समय 18 महीने का भुगतान करने में सरकार असमर्थ थी, परंतु अब इसका भुगतान सरकार को करना होगा. इस दौरान वक्ताओं ने 8 वें पे कमीशन से पहले महंगाई भत्ता का भुगतान करने की मांग की. साथ ही रेल कर्मचारियों की नई बहाली के बदले ठेका मजदूरों से कारखाना में काम कराना बंद करने की मांग की. मौके पर गोपाल, रंजीत कुमार सिंह, बहाउद्दीन, सत्यनारायण पासवान, विजय कुमार, गुरुदेव, चंदन, मृत्युंजय सिंह, पूरन सोरेन, मधु कुमारी, कविता, तुलसी, रविंद्र कुमार, पंकज, अनुज, देव शंकर सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
[post_title] => बकाये 18 माह के महंगाई भत्ता भुगतान की मांग को लेकर मेंस यूनियन ने की गेट मीटिंग
[post_excerpt] => रेल कर्मचारी देश हित के लिए हमेशा काम करते हैं.
[post_status] => publish
[comment_status] =>
[ping_status] =>
[post_password] =>
[post_name] => gate-meeting-regarding-payment-of-dearness-allowance
[to_ping] =>
[pinged] =>
[post_modified] => 2025-08-05 20:31:43
[post_modified_gmt] => 2025-08-05 15:01:43
[post_content_filtered] =>
[post_parent] => 0
[guid] => https://www.prabhatkhabar.com/gate-meeting-regarding-payment-of-dearness-allowance
[menu_order] => 0
[post_type] => post
[post_mime_type] =>
[comment_count] => 0
[filter] => raw
[filter_widget] =>
)
[1] => WP_Post Object
(
[ID] => 3646884
[post_author] => 4938
[post_date] => 2025-08-05 20:24:50
[post_date_gmt] => 2025-08-05 14:54:50
[post_content] => महापुरुषों की प्रतिमा को बेरिकेड कर पुलिस बल की होगी प्रतिनियुक्ति मुंगेर ------------------------ चेहल्लुम को लेकर मंगलवार को संग्रहालय सभागार में जिलाधिकारी निखिल धनराज निपण्णीकरण की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें चेहल्लुम त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. डीएम ने कहा कि त्योहारों का मौसम प्रारंभ होने वाला है, तो जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ-साथ शांति एवं पहलाम समिति सदस्यों का भी एक दूसरे को सहयोग अपेक्षित है. चेहल्लुम पर्व की शुरूआत 12 अगस्त की रात से ही प्रारंभ हो जायेगी, जो 16 अगस्त को पहलाम के साथ संपन्न होगा. इस बीच स्वतंत्रता दिवस, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, विषहरी पूजा सहित कई पर्व भी एक साथ है. सभी त्यौहार को हमसबों को मिलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना है. इसके लिए सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों का चयन कर वहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. कौड़ा मैदान स्थित गढै़या मार्केट से ताजिया जुलूस एकत्रित होकर निर्धारित रूट के अनुसार पूरे शहर का भ्रमण करेगी. इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी जुलूस के साथ संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष, दंडाधिकारी एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया. जुलूस का वीडियोग्राफी कराने, ड्रोन कैमरे से निगरानी करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई भी भ्रामक सूचना अथवा समाचार की जानकारी मिले तो उसे तत्काल जिलाधिकारी अथवा पुलिस अधीक्षक से साझा करें. ताकि कोई भ्रम की स्थिति पैदा न हो. उन्होंने पहलाम समिति द्वारा जुलूस के लिए रूट को वैसे मार्गों से ले जाने का निर्णय लिया जाना, जिससे किसी प्रकार की कोई व्यवधान उत्पन्न न हो. एसपी ने कहा कि सभी चौक चौराहों एवं महापुरषों की प्रतिमा को बेरिकेड कर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. ताकि कोई असामाजिक तत्व कोई गलत हरकत कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश न करें. जुलूस के एक दिन पूर्व से ही शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश के लिए रूट चार्ट तैयार किया जायेगा, ताकि उससे भी किसी तरह की कोई परेशानी न हो. बैठक में एएसपी मुख्यालय पंकज कुमार, एसडीओ सदर कुमार अभिषेक, एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद, अब्दुल्ला बुखारी, मो. अब्दुल्ला बुखारी,जफर अहमद, राजेश दास सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
[post_title] => चेहल्लुम जुलूस का वीडियोग्राफी व ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
[post_excerpt] => चेहल्लुम त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया.
[post_status] => publish
[comment_status] =>
[ping_status] =>
[post_password] =>
[post_name] => the-procession-will-be-monitored-by-drones-2
[to_ping] =>
[pinged] =>
[post_modified] => 2025-08-05 20:24:50
[post_modified_gmt] => 2025-08-05 14:54:50
[post_content_filtered] =>
[post_parent] => 0
[guid] => https://www.prabhatkhabar.com/the-procession-will-be-monitored-by-drones-2
[menu_order] => 0
[post_type] => post
[post_mime_type] =>
[comment_count] => 0
[filter] => raw
[filter_widget] =>
)
[2] => WP_Post Object
(
[ID] => 3646859
[post_author] => 4938
[post_date] => 2025-08-05 20:07:02
[post_date_gmt] => 2025-08-05 14:37:02
[post_content] =>
- मुंगेर में शत-प्रतिशत घरों में नल-जल का कनेक्शन कर नियमित सुनिश्चित करें पानी की सप्लाई
मुंगेर
नगर निकाय क्षेत्रों में कार्यान्वित योजनाओं सहित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में मंगलवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज निपण्णीकर पूरे एक्शन में दिखे. एक ओर जहां योजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराने पर संग्रामपुर, असरगंज एवं तारापुर नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा, वहीं दूसरी ओर बुडको को चेतावनी दी कि मुंगेर निगम क्षेत्र के सभी घरों में नल-जल का कनेक्शन कर पानी की सप्लाई सुनिश्चित करें. मौके पर नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित मौजूद थी.
जिलाधिकारी ने मुंगेर शहर में बुडको को सभी 45 वार्ड में नल-जल कनेक्शन का रिव्यू कर अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. शिकायत के बावजूद नल-जल का शतप्रतिशत घरों में कनेक्शन नहीं होना संबंधित एजेंसी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करती है. उन्होंने बुडको के पदाधिकारी को शीघ्र शत प्रतिशत घरों में कनेक्शन कर पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जबकि नगर आयुक्त को ज्वाईंट कमेटी का गठन कर सर्वे कराने तथा रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही जिस भी जलमीनार में लीकेज की समस्या है, उसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त से कहा कि अगर लीकेज की समस्या दूर नहीं किया जाता है तो संबंधित एजेंसी का भुगतान लंबित रखे.
लीकेज को एक घंटे के अंदर करें दुरुस्त, नहीं हो जलजमाव
डीएम ने कहा कि सड़कों पर लीकेज के कारण जल जमाव या अन्य संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए संचालित नियंत्रण कक्ष द्वारा प्राप्त शिकायत को एक घंटे के अंदर निराकरण करें. सभी नियंत्रण कक्ष लगातार संचालित रहेंगे और वहां उपस्थित ऑपरेटर द्वारा प्राप्त शिकायत को तत्क्षण ही अपने अधिकारियों को अग्रसारित कर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने इसके लिए नगर आयुक्त को शिकायत निवारण पंजी का लगातार अवलोकन करने तथा शिकायत के निराकरण के रिपोर्ट की भी समीक्षा करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
[post_title] => रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराने पर तीन नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण
[post_excerpt] => बुडको के पदाधिकारी को शीघ्र शत प्रतिशत घरों में कनेक्शन कर पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
[post_status] => publish
[comment_status] =>
[ping_status] =>
[post_password] =>
[post_name] => clarification-from-the-executive-of-the-municipal-body
[to_ping] =>
[pinged] =>
[post_modified] => 2025-08-05 20:07:02
[post_modified_gmt] => 2025-08-05 14:37:02
[post_content_filtered] =>
[post_parent] => 0
[guid] => https://www.prabhatkhabar.com/clarification-from-the-executive-of-the-municipal-body
[menu_order] => 0
[post_type] => post
[post_mime_type] =>
[comment_count] => 0
[filter] => raw
[filter_widget] =>
)
[3] => WP_Post Object
(
[ID] => 3646829
[post_author] => 5312
[post_date] => 2025-08-05 20:04:28
[post_date_gmt] => 2025-08-05 14:34:28
[post_content] => हवेली खड़गपुर/असरगंज खड़गपुर एवं असरगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोर गिरोह काफी सक्रिय है, जो लगातार बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. जिससे वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है. बीते दो माह के अंदर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से कई बाइकों की चोरी हो चुकी है. बाइक चोर गिरोह द्वारा कभी रात के अंधेरे में तो कहीं दिनदहाड़े आंखों के सामने से बाइक चोरी कर ले रहे हैं. सोमवार की रात भी चोरों ने साडोव एवं बैजलपुर गांव में घर के सामने से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि साडोव गांव निवासी सोनू कुमार ने अपनी हीरो स्पलेंडर बाइक बीआर08एन-9353 घर के सामने बासा में लगाई थी. सुबह जाकर देखा तो चोरों ने रात्रि में बाइक की चोरी कर ली. जिसके बाद सोनू ने बाइक चोरी की सूचना खड़गपुर थाना पुलिस को दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बाइक चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ है. त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गई बाइक को बरामद कर लिया गया है. जबकि चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना में इजाफा हुआ है और बाइक मालिक परेशान हैं. असरगंज : थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में घर के सामने खड़ी एक बाइक की चोरों ने चोरी कर ली. इस मामले में पीड़ित कुणाल कुमार ने बताया कि रात 10 बजे अपनी होंडा साइन बाइक बीआर08एम-0524 घर के आगे खड़ी की थी. सुबह 5 बजे जब वे बाहर निकले तो देखा कि बाइक गायब है. काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक का कहीं कोई पता नहीं चला तो असरगंज थाना में लिखित शिकायत की. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि बाइक चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस बाइक की बरामदगी एवं चोरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
[post_title] => घर के आगे लगी दो बाइक की चोरी, प्राथमिकी दर्ज
[post_excerpt] => त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गई बाइक को बरामद कर लिया गया है.
[post_status] => publish
[comment_status] =>
[ping_status] =>
[post_password] =>
[post_name] => two-bikes-parked-in-front-of-the-house-were-stolen
[to_ping] =>
[pinged] =>
[post_modified] => 2025-08-05 20:04:28
[post_modified_gmt] => 2025-08-05 14:34:28
[post_content_filtered] =>
[post_parent] => 0
[guid] => https://www.prabhatkhabar.com/two-bikes-parked-in-front-of-the-house-were-stolen
[menu_order] => 0
[post_type] => post
[post_mime_type] =>
[comment_count] => 0
[filter] => raw
[filter_widget] =>
)
)
बकाये 18 माह के महंगाई भत्ता भुगतान की मांग को लेकर मेंस यूनियन ने की गेट मीटिंग
रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराने पर तीन नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण
घर के आगे लगी दो बाइक की चोरी, प्राथमिकी दर्ज