बकाये 18 माह के महंगाई भत्ता भुगतान की मांग को लेकर मेंस यूनियन ने की गेट मीटिंग

रेल कर्मचारी देश हित के लिए हमेशा काम करते हैं.

By AMIT JHA | August 5, 2025 8:31 PM
an image

जमालपुर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर मंगलवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ओपन लाइन ब्रांच ने डीजल शेड में सुबह गेट मीटिंग की. जहां कोरोना कल के समय के 18 माह के बकाया महंगाई भत्ता के भुगतान करने की मांग की गई. अध्यक्षता उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने की. शाखा अध्यक्ष श्रीदयाल मंडल ने कहा कि सरकार नई पेंशन स्कीम के तहत जो सभी कर्मचारियों का 10% राशि काटती है. वह अवकाश ग्रहण के बाद सूद सहित भुगतान किया जाए. उन्होंने कहा कि कर्मचारी 18 माह के बकाया महंगाई भत्ता लेकर रहेंगे. केंद्रीय नेता सत्यजीत कुमार एवं पूर्व शाखा अध्यक्ष दिलीप कुमार ने भी बैठक को संबोधित किया. मौके पर सुबोध कुमार रंजन, चंदन कुमार, सुजीत कुमार, नागेश्वर मरांडी, आरती देवी, किरण कुमारी, सिखा देवी, शशिकांत भारती, अजय ठाकुर, गोपाल प्रसाद, विनय दास आदि मौजूद थे. वहीं रेल इंजन कारखाना के गेट संख्या एक पर कारखाना शाखा मेंस यूनियन एवं अवकाश प्राप्त कर्मचारियों ने गेट मीटिंग की. अध्यक्षता शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल रमण ने की. शाखा सचिव परमानंद कुमार ने कहा कि सरकार को 18 महीने का महंगाई भत्ता देना होगा. रेल कर्मचारी देश हित के लिए हमेशा काम करते हैं. कोरोना जैसी महामारी पर भी कर्मचारियों ने अपने जान को दांव पर लगाकर कार्य किया. उस समय 18 महीने का भुगतान करने में सरकार असमर्थ थी, परंतु अब इसका भुगतान सरकार को करना होगा. इस दौरान वक्ताओं ने 8 वें पे कमीशन से पहले महंगाई भत्ता का भुगतान करने की मांग की. साथ ही रेल कर्मचारियों की नई बहाली के बदले ठेका मजदूरों से कारखाना में काम कराना बंद करने की मांग की. मौके पर गोपाल, रंजीत कुमार सिंह, बहाउद्दीन, सत्यनारायण पासवान, विजय कुमार, गुरुदेव, चंदन, मृत्युंजय सिंह, पूरन सोरेन, मधु कुमारी, कविता, तुलसी, रविंद्र कुमार, पंकज, अनुज, देव शंकर सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version