शादी का प्रलोभन देकर किया दो बार गर्भवती, अब कर रहा दहेज की मांग

महलगांव थाना क्षेत्र की पछियारी पिपरा पंचायत अंतर्गत बैगना, वार्ड 05 के रूपेश कुमार विश्वास, पिता कलानंद विश्वास के विरुद्ध नव विवाहिता ने महिला थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 20, 2025 7:11 PM
an image

जोकीहाट. महलगांव थाना क्षेत्र की पछियारी पिपरा पंचायत अंतर्गत बैगना, वार्ड 05 के रूपेश कुमार विश्वास, पिता कलानंद विश्वास के विरुद्ध नव विवाहिता ने महिला थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. पीड़िता ने लिखा है कि दो वर्ष पूर्व से रूपेश के साथ उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी का प्रलोभन देकर रूपेश चेन्नई लेकर चला गया. दोनों किसी बाइक कंपनी में काम करने लगे. इस दौरान रूपेश शादी की बात कहकर युवती का यौन शोषण करने लगा. इस क्रम में युवती गर्भवती हो गयी. युवक ने झांसा देकर युवती का गर्भपात करवा दिया. दोबारा फिर से युवती गर्भवती हो गयी. विगत 16 मई को दोनों मिलकर मंदिर में शादी कर ली. फिर युवती के पति रूपेश युवती के साथ किशनगंज के रास्ते घर आने लगा. इस बीच रूपेश घरवाले को शादी की बात कही तो घर के लोग गुस्सा गये. रूपेश के पिता कलानंद विश्वास आदि ने बतौर दहेज आठ लाख रुपये व बाइक की मांग करने लगे. तब रूपेश ने युवती को मारपीट कर पर्स सहित एटीएम छीनकर युवती को किशनगंज में छोड़ दिया. युवती किसी तरह अररिया महिला थाना पहुंच लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. महिला थाना पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. —————– वारंटी गिरफ्तार कुर्साकांटा. पुलिस ने कमलदाहा से पुराने मामले में न्यायालय के एक वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी मो हसीब पिता स्व इसराइल को उसके घर से गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां से मेडिकल जांच के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है. ————— शराब के नशे में एक गिरफ्तार कुर्साकांटा. सोमवार की संध्या गुप्त सूचना पर कुर्साकांटा पुलिस ने ख़ेसरैल में शराब के नशे में हंगामा करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति बरदाहा थाना क्षेत्र के डेढ़वा वार्ड 06 निवासी कमल कुमार मंडल पिता सूर्यानंद मंडल की मेडिकल जांच में अल्कोहल की पुष्टि हुई. गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध स्वलिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है. —————— पंजीकृत किसान का ई केवाईसी शुरू कुर्साकांटा. जारी विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के पंजीकृत किसानों का कृषि विभाग से ई केवाईसी शुरू कर दिया गया है. जानकारी देते प्रखंड कृषि समन्वयक संजीव कुमार ने बताया कि वैसे किसान लाभार्थी जिसका पूर्व में पंजीकरण किया जा चुका है. वैसे किसान का ई केवाईसी किया जा रहा है. ई केवाईसी के तहत पंजीकृत किसानों से आधार कार्ड, मोबाइल नंबर के साथ आंख का रेटिना लिया जाता है. जिससे ई केवाईसी किया जा रहा है. —————————— भारतीय सेना के पराक्रम पर निकलेगी तिरंगा यात्रा, तैयारी पूरी कुर्साकांटा. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की पराक्रम व वीर गाथा के सम्मान में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. जानकारी देते मंडल अध्यक्ष दक्षिणी भाग रवींद्र नाथ ठाकुर व उत्तरी भाग महेश साह ने बताया कि सेना के सम्मान में निकलने वाली तिरंगा यात्रा को कुशलतापूर्वक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर मंडल के सभी शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, सभी मोर्चा के अध्यक्ष, सभी पंचायत के वर्तमान व निवर्तमान जनप्रतिनिधियों, सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं समेत देश प्रेमियों को भारतीय सेना के पराक्रम के सम्मान में तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील की गयी है. तिरंगा यात्रा भाजपा कार्यालय से दिन के दो बजे निकाली जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version