By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 7:28 PM
18-बथनाहा. सोनापुर पंचायत में विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्यक्रम की सफलता व भूमि धारकों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए दो दिवसीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सोनापुर पंचायत के मुखिया कृत्यानंद राम ने की. बैठक में सोनापुर पंचायत के कुल 06 मौजों में पोखरिया, चकोरवा, कोचगामा, गुआरपुछरी, मधुबनी,सोनापुर के सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भाग लिया. सर्वे कर्मचारियों व अमीनो में विमलेंदु कुमार,जगत भूषण कुमार,पवन कुमार,सचिन कुमार,तुलसी यादव व नीतीश कुमार ने रैयत धारियों को बताया कि विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्यक्रम मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जमीन से जुड़े विवादों को हल करने के लिए विशेष भूमि सर्वेक्षण करने का निर्णय लिया गया है जो आपके हित में है. इस क्रम में रैयतों को स्वघोषणा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. इस मौके पर मुखिया कृत्यानंद राम, सरपंच पृथ्वीचंद दास, उपमुखिया-अनिल मेहता, पूर्व मुखिया बसंत लाल दास, राजेश बहरदार, मधुसूदन मेहता,परमानंद मेहता,सूर्यनारायण यादव,पिंटू यादव सहित सेकड़ों की संख्या में रैयत धारी मौजूद थे.
मानदेय नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति
भरगामा. आवास कर्मी को पांच महीने से मानदेय भुगतान नहीं किया गया है जिससे वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. आवास पर्यवेक्षक चंदन कुमार, ग्रामीण आवास सहायक अभिषेक कुमार सिंह, आशुतोष कुमार झा, कुणाल प्रियदर्शी, राहील परवेज,लेखापाल मंटू लाल देव व अन्य कर्मी ने बताया अप्रैल माह से अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे घर के राशन से लेकर बच्चों की पढ़ाई व दवाई का खर्च को लेकर काफी परेशानी उत्पन्न हो रही है. इतना तक हीं नही कार्यालय आने के लिए भी यात्रा भाड़ा या इंधन का पैसा दूसरे से उधार लेना पड़ रहा है. आगे आने वाले दिनों में त्योहारों का मौसम आ रहा है. जिसमें परिवार की जरुरत के साथ-साथ बच्चों के कपड़े व अन्य कार्यों के निष्पादन के लिए पैसों की किल्लत झेलना पडेगा. हालात तो इस कदर आन पड़ी है कि अब राशन दुकानदार भी राशन देने से मना कर रहे हैं ऐसी स्थिति में विभाग जल्द से जल्द हम लोगों का मानदेय का भुगतान करें जिससे हम अपनी ज़रुरतें पूरा कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .