पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखें शांति

बकरीद पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 4, 2025 10:43 PM
an image

अररिया. आगामी बकरीद पर्व को लेकर नगर थाना में बुधवार को सदर अनुमंडलीय स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने की. वहीं एसडीओ रवि कुमार व एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने संयुक्त रूप से बैठक का नेतृत्व किया. बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण व जनप्रतिनिधियों ने पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर अपना-अपना मंतव्य रखा व शांति व्यवस्था बनाये रखने में जिला व पुलिस प्रशासन की पूरी मदद करने की बातें कही. मौके पर उपस्थित नवनियुक्त सदर एसडीओ रवि कुमार ने जनप्रतिनिधि को संबोधित करते हुए कहा कि पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी कर चुकी है. चौक-चौराहे पर पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. ऐसे में कहीं भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें. कुर्बानी पर्व पर कोई भी व्यक्ति कुर्बानी से संबंधित वीडियो या फोटो सोशल साइट पर अपलोड नहीं करें. विभिन्न क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा समाज में इसके बचाव से एक मैसेज देना होगा. कुर्बानी खुलेआम नहीं करें बल्कि इसे पर्दा में करने की बातें कही गई. जिससे कुर्बानी संबंधित वीडियो या पोस्ट वायरल न हो. वहीं एएसपी सह सदर एसडीपीओ ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने बकरीद आपसी सौहार्द व प्रेम पूर्वक मनाने की अपील की. कहा कि बकरीद 06 व 07 जून को मनायी जायेगी. इसको लेकर चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. वहीं, दो दिन तक चलने वाले पर्व पर क्षेत्र में विशेष नजर रखी जायेगी. नमाज के दिन ईदगाहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. उन्होंने लोगों से प्रशासन का साथ देने की अपील की है व कहा है कि कुर्बानी पर्दे में करें व अपशिष्ट पदार्थ को मिट्टी के अंदर डाल दें. ताकि किसी की भावना को ठेस न पहुंचे. उन्होंने अफवाह से बचने की बातें कही. बैठक में मुख्य रूप से रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सिंह, कुसियारगांव पंचायत के मुखिया माणिकचंद सिंह, मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र, उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह, कमाले हक, नवली नवाब, सुष्मिता ठाकुर, रणधीर सिंह, बीडीओ अनुराधा कुमारी, सीओ अजय कुमार, अररिया नप के कई वार्ड के नगर पार्षद सहित कई थाना के थानाध्यक्ष भी मौजूद थे. 9 ——————————- ईद उल अजहा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक फारबिसगंज. मुस्लिम भाईयों के द्वारा मनाये जाने वाला ईद उल अजहा बकरीद के त्योहार को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाये जाने व त्योहार के अवसर पर चाक चौबंद विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर एसडीओ रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में अनुमंडलीय कार्यालय के सभागार में बुधवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें अनुमंडल के सभी थाना के थानाध्यक्ष व पदाधिकारियों के अलावा मौजूद शांति समिति के सदस्यों व गणमान्य लोगों ने त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर अपने अपने महत्वपूर्ण सुझावों व विचारों को रखा. बैठक में एसडीओ व एसडीपीओ ने मौजूद सभी थानाध्यक्षों व बीडीओ व सीओ से थाना क्षेत्र व अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में कहां कहां किस किस ईदगाह व मस्जिदों में ईद उल अजहा बकरीद के त्योहार पर नमाज अदा की जाती है व नमाज के कितने देर के बाद कुर्बानी दी जाती है. इस सारे बिंदुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी ली. एसडीओ ने कहा कि बकरीद के त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर प्रशासन के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था रहेगा. सभी स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रहेगी. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों व सीओ को निर्देशित किया कि सभी अपने अपने थानाक्षेत्र में शांति समिति की बैठक करें. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों व कनीय पदाधिकारियों को पूरी तरह से सक्रिय रहने व सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया. एसडीओ ने बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्यों से कहा कि वे सभी जागरूक करें कि ईद उल अजहा बकरीद के अवसर पर कुर्बानी देने के बाद लोग उसके अवशेष को बाहर नहीं फेंके. उसे जमीन के अंदर दफन कर दे, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने मौजूद थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि ईद उल अजहा बकरीद के त्योहार के अवसर पर वीर नगर विषहरिया में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर सारा दिन सक्रिय हो कर मौजूद रहेंगे व सतर्कता बरतेंगे. वहीं मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि त्योहार के अवसर पर शहरी क्षेत्रों के ईदगाह मैदान व मस्जिदों के आसपास व मार्ग सहित संपूर्ण शहर में नप के द्वारा साफ सफाई का चाक चौबंद व्यवस्था नप प्रशासन के द्वारा किया जायेगा. मौके पर डीसीएलआर अमित कुमार, जोगबनी नप की मुख्य पार्षद रानी देवी, इओ सूर्यानंद सिंह, इओ मीनाक्षी कुमारी, सीओ ललन कुमार ठाकुर, मूलचंद गोलछा, समाजसेवी वाहिद अंसारी,दिलशाद अहमद सहित अन्य थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य लोग मौजूद थे. ,

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version