संख्या के आधार पर माली समाज को चाहिए हिस्सेदारी: अखिलेश्वर

माली मालाकार कल्याण समिति का हुआ जिला स्तरीय सम्मेलन

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 23, 2025 8:01 PM
feature

फारबिसगंज. शहर के रेफरल अस्पताल रोड अवस्थित बसंती देवी जगदीश साह धर्मशाला में माली मालाकार कल्याण समिति अररिया महात्मा फुले विचार माली सम्मेलन का आयोजन समिति के प्रदेश कार्य समिति सदस्य जनार्दन मालाकार की अध्यक्षता व जिलाध्यक्ष सत्यवान मालाकार के संचालन में आयोजित किया गया. जिला स्तरीय सम्मेलन में अररिया जिला सहित आसपास के कई जिला से भी माली समाज के लोगों ने शिरकत किया. सम्मलेन में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए पटना से आये समिति के प्रदेश संयोजक अखिलेश्वर मालाकार उर्फ मुन्ना जी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य ललन भक्त, अजय मालाकार लक्खी सराय के जिलाध्यक्ष उमेश मालाकार, सासाराम जिलाध्यक्ष संतोष भंडारी, डॉ गिरिजेश कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व महात्मा ज्योतिराव फुले, माता सावित्री बाई फुले, बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सम्मेलन के दौरान अररिया जिला में समिति के मजबूती व समिति के जिलाध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव कराने नये कार्यकारणी का गठन करने सहित समिति का विस्तार कर उसे मजबूती प्रदान करने पर चर्चा की गई व समिति के मजबूती व विस्तार को ले कर कई अहम निर्णय भी लिये गये. माली मालाकार कल्याण समिति बिहार के संयोजक अखिलेश्वर मालाकार उर्फ मुन्ना जी ने कहा कि पूरे बिहार में समिति का विस्तार करने व समिति को मजबूती प्रदान करने व महात्मा ज्योतिराव फुले माता सावित्री बाई फुले व बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर के विचारों को जनजन तक पहुंचने के लिए जिला स्तरीय सम्मेलन किया जा रहा है. सम्मेलन में मुख्य रूप से विदेश्वरी मालाकार, राजेंद्र मालाकार, शंकर मालाकार, जयकांत मालाकार, कुंदन मालाकार, दयानंद मालाकार, विशेश्वर मालाकार, पांडव मालाकार,गोपाल मालाकार,रामशंकर मालाकार,गोपाल प्रसाद मालाकार,केवश्व मालाकार,अजित मालाकार,जितेंद्र मालाकार सहित बड़ी संख्या में मालाकार समाज के लोग मौजूद थे.43

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version