जिला पेंशनर समाज की बैठक में लिये गये कई अहम निर्णय

जिला पेंशनर समाज की मासिक बैठक मंगलवार को जिला पेंशनर समाज के कार्यालय अररिया में मो मोहसिन सर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

By PRAPHULL BHARTI | July 8, 2025 6:44 PM
an image

हर महीने के आठ तारीख को होती है पेंशनर समाज की बैठक अररिया. जिला पेंशनर समाज की मासिक बैठक मंगलवार को जिला पेंशनर समाज के कार्यालय अररिया में मो मोहसिन सर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें मुख्य रूप से पेंशनर समाज की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही पेंशनर समाज द्वारा कुछ किये गये अच्छे कार्यों की जानकारी सदस्यों को दी गयी. मो मोहसिन व फजलुर रहमान उर्फ भोला बाबू ने जानकारी देते हुए कहा कि पेंशनर समाज के लोगों को पेंशन भुगतान में जो दिक्कत हुआ करती थी उसे ट्रेजरी में मिलकर उसका समाधान कर दिया गया है. इसके लिए आज की बैठक में ट्रेजरी के पदाधिकारी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया. बैठक में ये भी कहा गया कि जो लोग भी इसके सदस्य हैं वो हर माह होने वाले इस मासिक बैठक में जरूर शामिल हो. ताकि उनकी समस्या की जानकारी पेंशनर समाज को मिल सके. इसलिए बैठक में प्राथमिकता के आधार पर शामिल होना सुनिश्चित करें. इसके अलावा इस बात पर भी चर्चा हुई कि जो लोग छुटे हुए हैं उन्हें हर हाल में पेंशनर समाज से जोड़कर इनके सदस्यों की संख्या को बढ़ाया जा सके. मौके पर बसंत कुमार राय, कृत्यानंद मंडल, इसहाक आलम, मो आरिफ, अब्दुर रज्जाक, मो साबिर, वसीम आलम, मो इजराइल, शम्स जफर, फजलुर रहमान उर्फ भोला बाबू, रामानंद यादव के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version