हर महीने के आठ तारीख को होती है पेंशनर समाज की बैठक अररिया. जिला पेंशनर समाज की मासिक बैठक मंगलवार को जिला पेंशनर समाज के कार्यालय अररिया में मो मोहसिन सर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें मुख्य रूप से पेंशनर समाज की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही पेंशनर समाज द्वारा कुछ किये गये अच्छे कार्यों की जानकारी सदस्यों को दी गयी. मो मोहसिन व फजलुर रहमान उर्फ भोला बाबू ने जानकारी देते हुए कहा कि पेंशनर समाज के लोगों को पेंशन भुगतान में जो दिक्कत हुआ करती थी उसे ट्रेजरी में मिलकर उसका समाधान कर दिया गया है. इसके लिए आज की बैठक में ट्रेजरी के पदाधिकारी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया. बैठक में ये भी कहा गया कि जो लोग भी इसके सदस्य हैं वो हर माह होने वाले इस मासिक बैठक में जरूर शामिल हो. ताकि उनकी समस्या की जानकारी पेंशनर समाज को मिल सके. इसलिए बैठक में प्राथमिकता के आधार पर शामिल होना सुनिश्चित करें. इसके अलावा इस बात पर भी चर्चा हुई कि जो लोग छुटे हुए हैं उन्हें हर हाल में पेंशनर समाज से जोड़कर इनके सदस्यों की संख्या को बढ़ाया जा सके. मौके पर बसंत कुमार राय, कृत्यानंद मंडल, इसहाक आलम, मो आरिफ, अब्दुर रज्जाक, मो साबिर, वसीम आलम, मो इजराइल, शम्स जफर, फजलुर रहमान उर्फ भोला बाबू, रामानंद यादव के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें